सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों को इस्तेमाल किया जाता है। सर्दी के कपड़ों को रोजाना धोना संभव नहीं है। इन्हें धोना भी मुश्किल होता है वहीं सर्दियों में धूप ज्यादा न निकलने की वजह से इन्हें सूखने में भी काफी समय लगता है। कुछ लोगों को सर्दियों में भी पसीना आता है। ऐसे में उनके कपड़ों में से बहुत जल्दी ही बदबू आने लगती है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना धोए ही गर्म कपड़ों से बदबू हटा पाएंगे। कम मेहनत में ही आपको कपड़ों में ताजगी और खूशबू का एहसास होगा।

धूप में सुखाएं

गर्म कपड़ों से बदबू दूर करने का सबसे आसान तरीका है उन्हें धूप दिखाना। अगर धूप निकली है तो गर्म कपड़ों को धूप में जरूर रखें। सूर्य की यूवी किरणें प्राकृतिक कीटाणुनाशक की तरह काम करती हैं। इससे बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म होंगे।

सिरका और पानी से बनाएं स्प्रे

अगर गर्म कपड़ों से बदबू आ रही है तो उसे दूर करने के लिए आप सिरका और पानी से स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको सफेद सिरके में पानी मिलाकर इसे स्प्रे बॉटल में भर लेना है। इसे कपड़ों पर से छिड़कें और उन्हें किसी हैंगर पर टांग दें। इससे बदबू कम करने में मदद मिलेगी।

बेकिंग सोडा से दूर करें बदबू

बेकिंग सोडा के जरिए भी आप गर्म कपड़ों को बिना धोए ही उनमें आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं। इसके लिए कपड़ों को हल्का गीला करें। इसके बाद बेकिंग सोडा हल्का छिड़क दें। फिर उसे किसी एयरटाइट बैग या बॉक्स में कुछ घंटों के लिए रख दें। बाद में कपड़े को झाड़कर पहन लें। यह तरीका अंडरआर्म, कॉलर या पसीने वाले हिस्सों पर काफी असरदार होता है।