Diwar se pen pencil ke daag kaise hataye: जिनके घरों में भी छोटे-छोटे बच्चे हैं और वो हाल-फिलहाल थोड़ा पढ़ना-लिखना शुरू कर दिए हैं तो वो सभी पेरेंट्स एक प्रॉब्लम से जरूर परेशान होंगे। वो है बच्चों का पेन-पेंसिल से दीवारे गंदी करना। बच्चे जब नया-नया पढ़ना-लिखना सिखते हैं उनको पेन-पेंसिल, मार्कर और मोम कलर से लिखने का बहुत शौक लगता है।

इनको इनमें से कुछ भी मिल जाए, उनको ये कही भी चलाना शुरू कर देते हैं। ये दीवारों पर ऐसी-ऐसी ड्राइंग बनाते हैं जिसे हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ हैक्स फॉलो करके आप इस काम को आसान बना सकते हैं।

विनेगर से हटाएं निशान

दीवारों से पेन-पेंसिल, मार्कर और मोम कलर के दाग हटाने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसका यूज करने के लिए सबसे पहले विनेगर को पानी में डालकर एक घोल तैयार करें। इसे किसी बोत्तल में भल लें। इसके बाद घोल को स्प्रे करें। कपड़े से इसे रगड़े। ऐसा करने से दीवार से निशान गायब होने लगेंगे।

टूथपेस्ट भी आएगा काम

क्रेयॉन या मोम के कलर के निशान दीवार से हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। इसके लिए सिर्फ आपको करना ये है कि टूथपेस्ट को दीवार पर वहां लगाएं जहां दाग हो। इसके बाद थोड़ी देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर साफ कपड़े से पोंछ दें।

बेकिंग सोडा से हटाएं दाग

पेन-पेंसिल, मार्कर और मोम कलर के दाग को हटाने के लिए किसी बर्तन में पानी लें। इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर मुलायम कपड़े से दागों को पोछना शुरू कर दें। कुछ ही देर में दाग साफ हो जाएंगे।