Home Cleaning Tips: ज्यादातर घरों सोफा फर्नीचर का हिस्सा होता ही है। इसके ऊपर कितने भी कवर ढाल दें लेकिन इसके बाद भी दाग-धब्बे, चिकनाई के निशान लग ही जाते हैं। ज्यादा पुराना होने पर इसमें अजीब सी महक भी आने लगती है। ऐसे में बार-बार इसकी ड्राई क्लीनिंग करवाना संभव नहीं है। इसे आप कुछ Sofa Cleaning Hacks अपनाकर घर में ही नए की तरह चमका सकते हैं। चाहें आपका सोफा लेदर, रेक्सीन या कपड़े का बना हो, फिर भी आप इसे बिना मशीन या केमिकल के ही साफ कर पाएंगी।

स्टेप-1 सबसे पहले हटाएं धूल

सोफा चाहे किसी भी मैटेरियल का हो, सफाई से पहले उसकी धूल हटाना बेहद जरूरी है।
सोफे के कोनों और दरारों में जमी मिट्टी निकालें। सोफे के हर कोने पर ध्यान दें कहां गदंगी है।
वैक्यूम क्लीनर हो तो सबसे बेहतर नहीं तो सूखे और मुलायम कपड़े से अच्छी तरह पोंछें।

स्टेप-2 घर में बनाएं सोफे का क्लीनर

सोफे को साफ करने के लिए आप घर पर ही सस्ता और असरदार क्लीनर बना सकते हैं।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में थोड़ा सा माइल्ड शैंपू मिलाएं जो भी उपलब्ध हो।
इसमें कुछ बूंदें नींबू रस की डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका क्लीनर तैयार है।
ध्यान रखें, सिरका न डालें, इससे सोफे का रंग फीका पड़ सकता है।

स्टेप-3 सोफे के लिए चुनें सही स्क्रबर

घर में सोफा साफ कर रहे हैं तो गलत ब्रश या हार्ड स्क्रबर इस्तेमाल न करें। इससे सोफा खराब हो सकता है।
आपका सोफा साफ हो जाए और नुकसान भी न पहुंचे इसके लिए पूरी सफाई के लिए स्पंज का इस्तेमाल करें।
अगर किनारों और सिलाई वाली जगहों की गंदगी न हट रही हो तो आप सॉफ्ट ब्रश को यूज कर सकते हैं।

घर में कैसे करें सोफे की सफाई?

घर में सोफे को साफ करने के लिए सबसे पहले स्पंज को तैयार क्लीनर में डुबोएं। अब इसे हल्का निचोड़ लें। इसके बाद हल्के हाथों से सोफे पर रगड़ें। जहां गदंगी ज्यादा हो वहां हल्का ब्रश यूज करके यह क्लीनर लगाएं। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछ दें। सोफे को धूप में रखें या पंखे के नीचे सुखाएं।

Also Read