How to get rid of ants: गर्मियों के दिनों में अक्सर घरों में लाल चींटियां का ढेर लग जाता है। किचन में तो इनकी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। कभी स्लैब के ऊपर तो कभी चीनी के डिब्बे के आसपास ये डेरा जमा लेती हैं। ऐसे में खाने-पीने का कोई भी सामान भूल से भी खुला नहीं रख सकते हैं। कहीं अगर कुछ मीठा गिर जाए तो इनका पूरा कुनबा वहां पहुंच जाता है। काली चींटी से फिर भी लोग डरते नहीं हैं। लाल चींटी अगर काट ले तो बहुत देर तक जलन होती है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए चींटी भगाने का बेहद आसान तरीका लेकर आए हैं। इस तरीके से आप बिना चींटी को नुकसान पहुंचाए उनसे निजात पा सकेंगे। वीडियो क्रिएटर वेदांत ने ये तरीका सोशल मीडिया पर साझा किया है।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

5 कपूर का पाउडर
आधा लीटर गर्म पानी
एक चम्मच डेटॉल
एक ढक्कन विनेगर
2 चम्मच बोरिक एसिड

लाल चींटी भगाने का आसान तरीका

चींटी भगाने के लिए आपको एक मिश्रण तैयार करना होगा। उसके लिए सबसे पहले 5 कपूर लेकर उन्हें बारीक पीसें। गर्म पानी लें और उसमें इसे अच्छे से मिक्स कर लें। फिर विनेगर, बोरिक एसिल और डॉटल को भी इसमें मिला दें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और स्प्रे बोतल में भर लें।

चींटी को कैसे भगाएं?

लाल चींटी को भगाने के लिए यह स्प्रे छिड़क दें, जहां भी आपको चींटियां नजर आ रही हो। इससे चींटी कुछ देर में गायब हो जाएंगी।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताया गया तरीका इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है। जनसत्ता इसकी सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।