RO Water Purifier Cleaning: आजकल ज्यादातर घरों में RO वॉटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लंबे समय तक पानी को साफ करते-करते आरओ के फिल्टर गंदे हो जाते हैं। इससे न केवल पानी की शुद्धता कम होने लगती है बल्कि पानी का बहाव भी कम हो जाता है। पानी का स्वाद भी बदलने लगता है। ऐसे में लोग सर्विसिंग के लिए मैकेनिक को बुलाते हैं। लेकिन आप घर में महज कुछ मिनटों में बेहद आसानी से आरओ के फिल्टर को साफ कर सकते हैं।
घर में आरको के फिल्टर को ऐसे करें साफ
सबसे पहले करें ये काम
RO वॉटर प्यूरीफायर के फिल्टर को साफ करने के लिए सबसे पहले मशीन का पावर ऑफ कर दें। इसके बाद पानी की सप्लाई भी बंद कर दें।
आराम से निकालें फिल्टर
इसके बाद आपको सावधानी पूर्वक को स्क्रू ड्राइवर की मदद से फिल्टर यूनिट को बाहर निकालना है। फिर इसे नल के नीचें रखें और पानी से धोएं।
स्क्रबर से करें साफ
अगर फिल्टर ज्यादा गंदा है तो आप इसे स्क्रबर की मदद से हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से मिनटों में ही ये साफ हो जाएगा।
कुछ देर सूखने दें
पानी से धोने के बाद फिल्टर को साफ कपड़े से पोंछें। इसके बाद इसे सूखने के लिए कुछ देर ऐसे ही रखा रहने दें। ऐसा करने से इसकी नमी दूर हो जाएगी।
दोबारा लगाएं फिल्टर
फिल्टर के साफ होने के बाद उसे वापस यूनिट में लगा दें। इसके बाद मशीन को चालू करें। एक बाल्टी पानी निकालें और फेंक दें। अब फिल्टर यूज करने को तैयार है।
यहां देखें वीडियो
