हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आजकल लड़िकयां मेकअप पर कहीं ज्यादा फोकस कर रही हैं। क्योंकि यह आपके चेहरे को खूबसूरत बनाकर आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। मनुष्य के शरीर में आंखें सबसे खूबसूरत और आकर्षक अंग होती हैं। हालांकि, आप आई मेकअप के जरिए आंखों का लुक पूरी तरह से बदल सकती हैं। आई मेकअप में शैडो एक अहम हिस्सा है। शैडो आंखों को गहराई देकर उन्हें और अधिक खूबसूरत बनाता है।
आईशैडो के इस्तेमाल से आंखें बड़ी और आकर्षक लगती हैं। कई बार लड़कियां अपनी ड्रैस के हिसाब से शैडो का चुनाव करती हैं, तो कुछ लड़कियां न्यूट्रल कलर के आईशैडो लगाती हैं। हालांकि, अगर आपको शैडो सही ढ़ंग से लगाना नहीं आता, तो यह आपके चेहरे के पूरे मेकअप को खराब कर सकता है।
परफेक्ट आईशैडो लगाने के टिप्स:
आईशैडो का इस्तेमाल करने से पहले लगाएं टेप: अगर आप अपनी आंखों को परफेक्ट लुक देने चाहती हैं, तो आईशैडो का इस्तेमाल करने से पहले स्कॉट टेप लगाएं। इससे आईशैडो फैलता नहीं है और साथ ही यह शैडो को परफेक्ट शेप भी देता है। इसके लिए आंखों के बाहरी किनारे पर एक एंगल सेट करके इसे लगाएं। फिर शैडो का इस्तेमाल करें।
सही रंगों का करें चुनाव: आंखों पर शैडो लगाने के लिए हमेशा अच्छे रंगों का चुनाव करना चाहिए। ऐसे रंगों का चुनाव करें, जो आपकी ड्रेस पर जचे। अगर आप मल्टीपल कलर का आईशैडो लगाना चाहती हैं, तो यह हमेशा ध्यान रखें कि ब्रो लाइन के पास सबसे लाइट शेड, लिड्स पर मीडियम और क्रीजेज पर डार्क शेड लगाएं। इससे आपकी आंखों को ब्राइट लुक मिलता है।
क्वालिटी वाले ब्रश का करें इस्तेमाल: आंखों पर कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें की उसकी क्वालिटी अच्छी हो। क्योंकि आंख शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्सों में से एक हैं। इसलिए शैडो लगाने के लिए हाई क्वालिटी ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। आईशैडो लगाने और ब्लैंड करने के लिए अलग ब्रश होता है। अगर आप परफेक्ट मेकअप चाहती हैं तो केवल ब्रश के इस्तेमाल से ही आंखों पर शेड लगाएं।
प्राइमर का करें इस्तेमाल: आईशैडो का परफेक्ट और टाइमलेस लुक पाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए टिश्यू से आईलिड्स अच्छी तरह पोंछ लें, इसके बाद आंखों पर प्राइमर लगाएं। इससे ना सिर्फ आईशैडो खराब होने से बचेगा। बल्कि आपको फ्लॉलेस लुक भी मिलेगा।