Stain-Removing Hacks: महिलाएं हर महीनें मेंसुरेशन साइकिल (मासिक धर्म चक्र) से गुजरती हैं। पीरियड्स यानी महावारी एक जरूरी लेकिन दर्दनाक प्रक्रिया होती है। कभी पेट तो कभी कमर दर्द से महिलाएं इसमें परेशान होती हैं। दिनभर की भागदौड़ या कामकाज में कई बार ध्यान न देने की वजह से पीरियड्स के दौरान ब्लड के निशान कपड़ों पर लग जाते हैं।

कपड़ों से इन्हें हटाना काफी मुश्किल हो जाता है, खासतौर पर अगर आपने हल्के रंग के कपड़े पहने हो। ऐसे में कपड़ों से इन्हें हटाने के लिए आप कुछ ट्रिक आजमा सकते हैं, क्योंकि सिर्फ साबुन लगाने से कई बार ये दाग नहीं जाते हैं। आइए जानें इसके बारे में।

पीरियड्स के जिद्दी दाग को कपड़े से हटाने के तरीके | How to Remove Period Blood Stains

बेकिंग सोड़ा का करें इस्तेमाल

कपड़ों पर महावारी के दौरान दाग लगने पर आप इसे बेकिंग सोड़ा से साफ कर सकते हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर बेकिंग सोड़ा लगाकर इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें।

सिरका से हटाएं दाग

पीरियड्स के दाग हटाने के लिए आप दाग वाली जगह पर थोड़ा सा सिरका लगा दें। इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद रगड़कर साफ करें।

नींबू से पड़ेगा दाग हल्का

पीरियड्स के दाग हटाने को कपड़ों से हटाने के लिए आप नींबू की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं। नींबू में खूब के दाग को कम करने वाले तत्व होते हैं।

नमक के पानी में डुबोएं

दाग को हल्का करने के लिए आप नमक के पानी में कपड़ों को भिगो सकते हैं। एक भाग पानी और एक भाग नमक को गाढ़ा होने तक मिलाएं। कपड़े को भिगोएं। पुराने टूथब्रश से नमक वाले स्क्रब से दाग को साफ करें।

मीट टेंडराइजर का करें इस्तेमाल

पुराने से पुराने और जिद्दी पीरियड के दाग को कपड़े से हटाने के लिए आप बिना मसाले वाले मीट टेंडराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएगा। यह खून के रेशों को तोड़ने का काम करता है।