Happy Easter 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: ईस्टर का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। माना जाता है कि ईसा मसीह आज ही के दिन दोबारा जीवित हो गए थे। ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में ही ईस्टर पर्व मनाया जाता है। क्रिसमस के बाद यह ईसाइयों का दूसरा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार होता है।

नई आशा के तौर पर मनाया जाता है ईस्टर

गुड फ्राइडे के बाद प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान के तौर पर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस त्योहार को ईसाई धर्म के लोग जीवन में नई आशा के तौर पर मनाते हैं। मालूम हो कि क्रिसमस के बाद ईसाई समुदाय के लोगों का यह दूसरा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार होता है। इस दिन चर्च और घरों में मोमबत्तियां जलायी जाती हैं। लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी फैमिली और दोस्तों को भेजकर बधाई दे सकते हैं।

हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम,
मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम,
साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का,
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं!

जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं

वादा है खुदा का यह ईस्‍टर,
रहे हर इंसान खुश होकर,
आंखों में सपने चलते रहें,
लाइफ में हैप्पी हर कोई रहे।
ईस्टर की शुभकामनाएं!

 


जो तुम्हारे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे,
उसकी ओर दूसरा गाल भी कर दो,
हिंसा न करो।।
ईस्टर की बधाई!

कभी हत्या न करो,
जो हिंसा करेगा सजा पाएगा।
कभी गुस्सा न करो,
जो गुस्सा करेगा सजा पाएगा।।
ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं!

ईस्टर की खुशियां कभी कम न हो,
नई जिंदगी की दोस्ती कभी कम न हो,
मुस्कान रहे हर एक चेहरे पर,
नाज है हमें यीशु मसीह पर।

आगे पढ़िएः उत्तराखंड में है भारत का ‘मिनी स्विट्जरलैंड’, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी है बेस्ट; यहां देखें टॉप 7 प्लेसेस