Gold Earrings Designs: शादी के बाद नई बहू की मुंह दिखाई की रस्म होती है। घर परिवार के लोग बहुरानी को उपहार में कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर करते हैं। लोगों की कोशिश रहती है कि बहु को चांदी या सोने की चीज दी जाए। ताकि वो सालों-साल तक चले और बहु उन्हें याद करे। मुंह दिखाई में आप बहु को सोने के रोजाना पहनने के लिए कुंडल यानी ईयररिग्स दे सकते हैं। भारी-भरकम सोने की चीज खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में यह गिफ्ट के लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। यहां हम कुछ ऐसे ट्रेडिंग ईयररिग्स के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर दुल्हन का चेहरा खुशी से चमक जाएगा।

दुल्हन को मुंह दिखाई में गिफ्ट करें इस तरह के सोने के कुंडल

नई बहुरानी को आप ऐसे ठोस लेकिन सुंदर दिखने वाले ईयररिग्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये साड़ी-सूट हर किसी पर अच्छे लगेंगे।

सफेद नग वाले लटकन वाले ईयररिग भी आप खरीद सकते हैं। ऑफिस जाने वाली दुल्हन के लिए यह परफेक्ट रहेंगे।

कलरफुल नग या वॉइट स्टोन लगे ईयररिग्स भी आप खरीद सकते हैं। यह दुल्हन के लुक में चार-चांद लगाने का काम करेंगे।