आश्विन मास के शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले हैं। बता दें कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है। यही वजह है कि ये 9 दिन किसी महाउत्सव की तरह मनाए जाते हैं। इन दिनों माता दुर्गा की आराधना की जाती है। देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल लगाए जाते हैं।
वहीं, इन पंडाल में दुर्गा पूजा के दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें गरबा और डांडिया शामिल होते हैं। ऐसे में इन कार्यक्रम में महिलाएं बन-ठन कर हिस्सा लेने पहुंचती हैं। वहीं, अगर आप भी इस बार इनका हिस्सा बनने का सोच रही हैं, लेकिन इस दौरान अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको टीवी से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें रीक्रीएट कर आप भी उनकी तरह खूब तारीफें बटोर सकती हैं।
टीना दत्ता
दुर्गा पूजा के लिए बंगाली बाला टीना दत्ता का ये लुक एकदम परफेक्ट रहने वाला है। तस्वीर में टीना ने अपनी लाल और सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी को पारंपरिक तरीके से कैरी किया है। इसके साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्ड ज्वैलरी का सहारा लिया है। तस्वीर में टीना के माथे पर छोटी लाल बिंदी इस लुक में चार चांद लगा रही है।
विद्या बालन
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो विद्या बालन से इंस्पायर होकर कांजीवरम सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ बालों में गजरा और गोल्ड ज्वैलरी एक परफेक्ट मैच है। आप अदाकारा के इस लुक को रीक्रीएट कर पंडाल में पहुंचेगीं, तो यकीनन हर कोई आपकी खूब तारीफ करने वाला है।
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता के इस लुक पर भी हर किसी की नजर ठहर जाने वाली है। अदाकारा का ये लुक गरबा और डांडिया नाइट दोनों के लिए परफेक्ट रहने वाला है। पीले और हरे रंह की ब्लॉकिंग एक साथ खूब जचने वाली है।
श्रीजिता डे
त्यौहार को देखते हुए अगर आपका लाल रंग पहनने का मन है, तो एक नजर जरा श्रीजिता डे की इन तस्वीरों पर डालिए। सिल्क की साड़ी के साथ बालों में गजरा और हैवी ईयररिंग्स इस लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं।
कंगना रनौत
वहीं, इन सब से अलग अगर आप साड़ी से हटकर कोई ऑप्शन ढूंढ रही हैं, तो एक नजर जरा बी टाउन की क्वीन यानी कंगना रनौत की इन तस्वीरों पर डालिए। ये लुक पूजा के लिहाज के भी परफेक्ट रहने वाला है, साथ ही इस तरह की ड्रेस में आप खूब स्टाइलिश भी दिखेंगी।