दुर्गा पूजा और दीवाली पर लोग अपने घरों की सजावट बेहद खूबसूरती के साथ करते हैं। इससे पहले लोग अपने घरों की सफाई करते हैं। सफाई के दो हिस्से हैं, पहला हिस्सा घर के जालों और कवाड़ की सफाई और दूसरा तरीका चीजों की सफाई। हर किसी को इन दो बातों का ख्याल रखकर ही साफ-सफाई करनी चाहिए। जैसे कि सबसे पहले आपको अपने घर के इन दो हिस्सों की सफाई से शुरुआत करनी चाहिए। ये दोनों ही हिस्सों को बड़े लेवल पर सफाई की जरूरत होती है और यहां ऐसी छोटी-छोटी चीजे भी होती हैं जिनकी सफाई बेहद जरूरी है। तो आइए, जानते हैं दुर्गा पूजा और दिवाली पर घर की सफाई कैसे करें।
अभी से शुरू कर दें घर के इन 2 कमरों की सफाई
किचन की सफाई-How to clean kitchen
-सबसे पहले किचन के डिब्बों को निकालकर इसकी सफाई करें।
-किचन में ऊपर रखे हुए सामान को उतारकर उस जगह की सफाई करें।
-दीवारें और छतों को साफ करें।
-बर्तनों को अलग-अलग रखकर इसकी सफाई करें।
-पूरा किचन एक बार खाली करें और फिर साफ करें।
-इस दौरान इसकी टाइल्स से लेकर ऊपर रखी तमाम चीजों को साफ करें।
-इसके बाद किचन के तमाम चीजों को धूप लगाएंय़
-फिर बर्तन, डिब्बे और तमाम चीजों को उनकी सही जगह पर रख दें।
-अगर जरूरत हो तो रैक पर प्लास्टिक के रॉल्स चिपकाकर इन्हें सजा लें और फिर इनपर डिब्बे रखें।
पूजा घर की सफाई-How to clean pooja room
पूजा घर की सफाई के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस एक तरीके से सफाई करनी है।
-जैसे सबसे कमरे के जाले और गंदगी का सफाई करें।
-उन जगहों की सफाई करें जहां पूजा के सामान रखे जाते हैं।
-फिर इन चीजों को अच्छी तरह से लगाने के बाद मंदिर की सफाई शुरू करें।
-अगर आपको मंदिर को पेंट करना है तो ये काम भी कर लें।
-इसके बाद आपको करना ये है कि मंदिर में रखे भगवानों को साफ करें। अगर फोटो या मूर्तियां खराब हो गई हैं तो इन्हें हटा दें।
-पीतल की मूर्ति को नींबू और नमक से साफ करें।
-अब पूजा के बर्तनों को साफ करें।
-हर छोटी-बड़ी चीज की सफाई करें और फिर फूल-माला सब सही करके या नया लगाकर मंदिर को फिर से तैयार करें।
इस प्रकार से आप त्योहारों में इन दो कमरों की अच्छी तरह से सफाई कर सकते हैं। इसके बाद दूसरे कमरों में हाथ लगाएं। सफाई के दौरान ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजों को भी अच्छी तरह से साफ करें। ताकि एक कमरा पूरी तरह से साफ हो।