Bengali Look for Durga Puja: पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे तो देश के अलग-अलग राज्यों में इसको तरह-तरह से सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन बंगाल में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है। यहां पूजा घूमने और पंडाल देखने न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि पश्चिम बंगाल पूजा घूमने का प्लान बना रही हैं और बंगाली लुक में तैयार होना चाहती हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बताने वाले हैं, जिसे आप फॉलो कर बंगाली स्टाइल में तैयार हो सकती हैं।

बंगाली लुक के लिए ऐसे करें मेकअप

बंगाली लुक के लिए अधिक मेकअप की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, तैयार होने के लिए आप सबसे पहले चेहरा अच्छे से धो लें और क्रीम या हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद थोड़ा-सा प्राइमर लगाइए। अब आप बस एक अच्छा फाउंडेशन और थोड़ा-सा कंसीलर लगाएं। इससे चेहरा साफ और ताजा नजर आएगा।

इसके बाद आई मेकअप में गहरा काजल और विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं। वहीं, होंठों के लिए क्लासिक रेड या डीप मरून चुन सकती हैं। अंत में बड़ी बिंदी या पारंपरिक लाल बिंदी लगाना न भूलें।

साड़ी का करें चुनाव

बंगाली स्टाइल में तैयार होने के लिए बंगाली साड़ी का ही चयन करें। इसके लिए पारंपरिक लाल-सफेद साड़ी एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। आप लाल बॉर्डर वाली सफेद तांत की साड़ी भी पहन सकती हैं। वहीं, साड़ी पहनते समय बंगाली ड्रेपिंग में पल्लू को कंधे पर पीछे से लाकर पिन करें।

ब्लाउज को करें फिट

लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी के साथ आप राउंड-नेक या हाई-नेक ब्लाउज मैच कर सकती हैं। ब्लाउज का रंग साड़ी के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से ही रखें।

ज्वेलरी और एक्सेसरीज का करें चुनाव

बंगाली लुक के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज को मैच करना न भूलें। आप छोटी-छोटी हार, टिका और शंख-पोला जैसी पारंपरिक बंगाली ज्वेलरी जरूर पहनें।