शारदीय नवरात्रि में एक तरफ मां की भक्ति की जा रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों में गरबा और डांडिया नाइट सहित दुर्गा पूजा में शामिल होने को लेकर उत्साह बना हुआ है। हर कोई दुर्गा पूजा और गरबा नाइट में सुंदर दिखना चाहता है। इन दिनों महिलाएं चटक रंगों के पोशाक पहनती हैं। साथ में गुलाबी गाल, चटकीले रंगों की लिपस्टिक, आंखों में काजल और आईशैडो का इस्तेमाल करके तैयार होतीहैं। यहां हम आपके साथ इन प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए कुछ मेकअप टिप्स शेयर करने जा रहे हैं।

1- ड्यूई मेकअप आजमाएं

दुर्गा पूजा समेत डांडिया नाइट में इस बार आप ड्यूई बेस ( dewy makeup) चुनें। इससे आपकी त्वचा पंडाल में देर रात तक चमकदार नजर आएगी।

2- लाल लिपस्टिक लगाएं

बोल्ड लाल लिपस्टिक उत्सवी माहौल के लिए परफेक्ट रहेगी। साथ ही आपको ग्लैमरस लुक देगी। यह आपको दुर्गा पूजा में परफेक्ट लुक देगी।

3- विंग्ड आईलाइनर से दिखेंगी आंखे खूबसूरत

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप करते समय विंग्ड आईलाइनर लगाएं। इससे आपकी आंखें हर सेल्फी में अलग दिखाई देंगी। साथ में स्मोकी आई मेकअप करें।

4- आईशैडो के साथ आकर्षक दिखें

त्योहारी चमक लाने के लिए शिमरी या बोल्ड आईशैडो लगाएं। अपनी आंखों पर काजल और थोड़े से काले आईशैडो का इस्तेमाल करके स्मोकी आई इल्यूजन बनाएं।

5- कॉम्पैक्ट पाउडर का करें इस्तेमाल

लंबे समय तक बाहर रहने के दौरान तरोताजा रहने के लिए एक कॉम्पैक्ट या सेटिंग पाउडर अपने पास रखें। इसे जरूरत पड़ने पर यूज करें। हाइलाइटर टॉप के साथ थोड़ा ब्लश लगाएं।