Best friend Mehndi Design: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। किसी के रिश्तेदारी में तो किसी के घर में शादी हो रही हैं। दोस्तों के बिना को शादी पूरी ही नहीं हो सकती है। अगर आपकी भी बेस्ट फ्रेंड या बेहद खास सहेली की शादी होने वाली हैं और आप उसमें शामिल होने का प्लान बना रही हैं तो शगुन के तौर पर हाथों में मेहंदी लगाना न भूलें।
यहां हम आपके लिए 2025 के आकर्षक और लेटेस्ट हिना डिजाइन्स लेकर आए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन डिजाइन्स को आप कम समय में ही हाथों में लगा सकती हैं। ये साड़ी-सूट और लहंगे से लेकर गाउन के साथ भी अच्छे लगेंगे। तो बेस्टी की शादी के लिए आइए देखें कुछ सुंदर मेहंदी डिजाइन्स।


अपनी सबसे अच्छी सहेली की शादी में आप इस तरह की flower bracelet mehndi design ट्राई कर सकती हैं। यह दिखने में काफी यूनिक लुक देगी।

शादी के लिए आप इस तरह की arabic mehndi design भी लगवा सकती हैं। यह कम समय में हाथों पर रच जाएगी साथ ही देखने में सुंदर लगेगी।

इन दिनों इस तरह की hathful mehndi design भी काफी चलन में हैं। इन्हें गाउन से लेकर किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच किया जा सकता है।

अगर आपके पास मेहंदी लगाने के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं है या फिर कॉलेज या ऑफिस की वजह से आप हाथभर कर मेहंदी नहीं लगवा सकती हैं तो आपको इस तरह की मिनिमल मेहंदी डिजाइन ट्राई करनी चाहिए।
