Coffee for skin: कॉफी कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हिस्सा होता है। स्किन के लिए इसमें कई ऐसे कंपाउंड है जो कि खास तरीके से काम करते हैं। जैसे कि कॉफी ऑयली स्किन को साफ करने के साथ एक्ने कम करने और अलग-अलग प्रकारों की स्किन के लिए अलग-अलग तरीके से काम कर सकती है। बस आपको इस्तेमाल का तरीका मालूम होना चाहिए। साथ ही आपको जानना चाहिए कि स्किन के लिए कॉफी के इस्तेमाल के क्या-क्या फायदे हैं। इसके अलावा ये त्वचा से जुड़ी किन समस्याओं में कमी ला सकता है। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।
एक्ने वाली स्किन के लिए कॉफी-How to use coffee on face for pimples
- कॉफी में कच्चा दूध मिला लें। रोमछिद्रों को खोलने के लिए अपने चेहरे पर इसकी एक मोटी परत लगाएं। मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और लगभग 15 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें। अपने चेहरे को दोबारा ठंडे पानी से धो लें
ऑयली स्किन के लिए कॉफी-How to use coffee on face for oily skin
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप सबसे पहले कॉफी में एलोवेरा मिला लें। 2 चम्मच बेसन मिलाएं। इसके बाद सबको मिलाकर चेहरे पर लगा लें। फिर स्क्रबर से चेहरा स्क्रब करके साफ करें। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
ड्राई स्किन के लिए कॉफी-How to use coffee on face for oily skin
ड्राई स्किन के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें। यह मास्क सुस्त त्वचा में जान लाने में मददगार हैं।
झुर्रियां वाली स्किन के लिए कॉफी-How to use coffee on face for wrinkles
कॉफी और जैतून के तेल दोनों में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को असमय बूढ़ा होने से बचाने में मदद करते हैं। आधा चम्मच कॉफी पाउडर में 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। ये फाइन लाइन्स को कम करने के साथ झुर्रियों में कमी ला सकते हैं। तो इन तमाम टिप्स को फॉलो करें कॉफी की मदद से अपना चेहरा चमकाएं।