सर्दी के मौसम में स्किन के साथ-साथ सिर की स्कैल्प भी बेहद ड्राई होने लगती है। इसके चलते अक्सर लोगों को सिर में तेज खुजली परेशान करती है। वहीं, बार-बार सिर खुजाना न केवल शर्मिंदगी का कारण बनता है, बल्कि कई बार परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि स्कैल्प की स्किन तक छिलने लगती है, जिसमें फिर तेज टीस का एहसास भी व्यक्ति को खूब परेशान करता है। वहीं, अगर आप भी इस तरह की स्थिति से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

दरअसल, हाल ही में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ड्राई स्कैल्प की परेशानी से निजात पाने के लिए एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा शेयर किया है। जावेद हबीब के मुताबिक, इस आसान नुस्खे को अपनाने पर आपको हफ्तेभर में रूखी स्कैल्प और सिर में खुजली की परेशानी से राहत मिल सकती है।

क्या है ये असरदार नुस्खा?

वीडियो में हेयर एक्सपर्ट बताते हैं, जिन लोगों को ठंड में ड्राई स्कैल्प परेशान करती है, वे स्कैल्प पर दही लगाकर करीब 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद बालों को सादे पानी से धो लें और फिर प्रीकंडीशनिंग के बाद किसी भी नॉर्मल शैम्पू से सिर को धो लें। इस आसान नुस्खे को आप हफ्ते में एक से दो बार अपना सकते हैं और इससे आपको बेहद कमाल के नतीजे देखने को मिल जाएंगे।

क्या होती है प्रीकंडीशनिंग?

जैसा की नाम से ही साफ है, प्रीकंडीशनिंग का मतलब है बालों को शैम्पू से पहले कंडीशन करना। इसके लिए आप हल्के नम बालों पर कंडीशनर अप्लाई करें। 15-20 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही रहने दें और तय समय बाद सादे पानी से सिर धो लें। इसके बाद नॉर्मल शैम्पू से सिर धोएं।

कैसे फायदेमंद है दही?

बता दें कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। ये स्कैल्प को साफ करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करने और बालों के रोम के विकास में मदद करता है। ऐसे में ये रूखी स्कैल्प की समस्या पर असरदार साबित हो सकती है।ए