हाल ही के कुछ सालों में फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए युवाओं ने कई यूनिक तरीके ढूंढ निकाले हैं जिनके जरिए एक दोस्त अपने दोस्त को इस दिन स्पेशल फील करा सके। इस दिन को और यूनिक बनाने के लिए सोशल नेटवर्किंग ने भी अपना काम बखूबी निभाया है। कई देशों में फ्रेंडशिप डे के प्रचार प्रसार की एक बड़ी वजह सोशल नेटवर्किंग भी है, ये कहना गलत नहीं होगा। बल्कि जो दोस्त मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर सकते वो सोशल नेटवर्किंग की मदद से अपनी भावनाओं को अपने दोस्त तक पहुंचाते हैं। तो जो दोस्त मिलकर फ्रेंडशिप डे के इस दिन को खास बनाते हैं वो भी अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल नेटवर्क्स पर शेयर करते हैं।
फ्रेंडशिप डे पर फेसबुक, व्हॉट्सएप पर दोस्ती भरे स्टेट्स और दोस्ती की रंग में डूबी हुई तस्वीरें घूमने लगती हैं। दोस्ती की कविताएं, शायरी और वीडियोज फेसबुक पर पोस्ट की जाती हैं, पसंद की जाती हैं और शेयर की जाती हैं। इसी तरह व्हॉट्सएप पर भी फ्रेंडशिप के स्टेट्स, कविताएं, शायरी, स्टेट्स वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर होती हैं।
फेसबुक और व्हॉट्सएप पर शेयर किए जाने वाले कुछ स्टेट्स इस प्रकार हैं-
– अंधेरे अब नहीं डसते, उजाले वार करते है, वो दुश्मन भी नहीं करते, जो मैरे यार करते है।
– आओ ….. ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया..
– “पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे अकेले रह जाते हैं, दिल का दर्द किसे दिखाए, मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं!”
– दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं!
– घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है…
– मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर ,,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है ।
– खुदा ने दोस्ती को दोस्त से मिलाया, दोस्तोँ के लिये दोस्ती का रिश्ता बनाया, पर कहते है दोस्ती रहेगी उसकीकायम, जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।
– दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता है|
– दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।
