हेयर कलर आज के समय में खूब ट्रेंड में है। लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में डाई लगाते हैं। इससे अलग यंग जनरेशन अपने लुक को चेंज करने के लिए हर थोड़े समय में बालों पर कलर करना पसंद करती है। हालांकि, इन फायदों से अलग हेयर डाई के कुछ नुकसान भी हैं, जैसे- जल्दी-जल्दी कलर करने से बाल ड्राई और डैमेज दिख सकते हैं, डैमेज बाल बीच से टूट सकते हैं या डाई से स्कैल्प पर जलन और खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है। लेकिन बालों पर होने वाले इन नुकसान से अलग क्या हेयर कलर आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
हेयर कलर से स्किन पर कैसा होता है असर?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट गुरवीन वड़ैच ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं कि हेयर डाई कुछ मामलों में आपकी स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। खासकर हेयर कलर से झाइयों की परेशानी बढ़ सकती है।
इससे अलग फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद एक पोस्ट में भी ऐसा ही कुछ बताया गया है। डॉ. शरद के मुताबिक, हेयर डाई स्किन पिग्मेंटेशन का कारण बन सकती है। वहीं, इससे होने वाली पिग्मेंटेशन या झाइयां इतनी गहरी होती हैं, जिससे छुटकारा पाना कई मामलों में बेहद मुश्किल हो जाता है।
डॉ. शरद के मुताबिक, हेयर डाई में पैरा-फ़ेनिलनेडियमीन (PPD) मौजूद होता है, जो स्किन पर एलर्जी या हाइपरपिग्मेंटेशन का कारण बनता है। इससे खासकर माथे, कान या हेयर लाइन के आसपास की स्किन पर डार्क पैच या धब्बे नजर आने लगते हैं।
क्या इस परेशानी से बचा जा सकता है?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हेयर डाई से स्किन को होने से वाले नुकसान से बचने के लिए कुछ आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं। जैसे-
- बालों पर हेयर कलर करने से पहले पैच टैस्ट जरूर करें। अगर इस दौरान अगर आपको स्किन पर हल्की जलन या एसहजता का एहसास हो तो कलर करने से बचें।
- अमोनिया-फ्री हेयर कलर का इस्तेमाल करें।
- इन सब से अलग हेयर कलर करते समय अपनी हेयरलाइन के आसपास और चेहरे पर बैरियर क्रीम जरूर लगाएं।
- वहीं, अगर ये तरीके अपनाने के बाद भी आपको हेयर कलर से झाइयों की समस्या हो रही है या आपके चेहरे पर पहले से ही झाइयां हैं तो इस स्थिति में एक्सपर्ट्स से सलाह लेना जरूरी हो जाता है।
इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- बालों में पहली बार कराने जा रहे हैं कलर? इन 5 जरूरी बातों का रखें ख्याल, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।