Aloe vera for hair: एलोवेरा जेल हमेशा से ही बालों के लिए अलग-अलग कारणों से इस्तेमाल होता आया है। एलोवेरा जेल को कभी बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए लगाया जाता है तो कभी ये ड्राई और फ्रिजी बालों में जान लाने के लिए। लेकिन, एलोवेरा में कई सक्रिय तत्व और खनिज भी होते हैं जैसे कि कुछ फैटी एसिड, अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी12, सी और ई। ये बालों के रोम को मजबूत करने और फिर बालों के टैक्सचर को सही करने में मदद करते हैं। लेकिन, सवाल ये है कि बालों के लिए एलोवेरा जेल का सही इस्तेमाल कब और कैसे करें, आइए जानते हैं एलोवेरा से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब।
बालों में एलोवेरा कब लगाएं-What is the best time to use aloe vera gel?
बालों में एलोवेरा जेल लगाने का अलग-अलग तरीका और अलग कारण हैं। सबसे पहले तो
-अगर आप ड्राई बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए एलोवेरा जेल लगा रहे हैं तो इसे रात में लगाकर सोएं।
-अगर आप डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन के लिए एलोवेरा जेल लगा रहे हैं तो इसे बाल धोने से 2 घंटे पहले लगाएं।
-अगर आप अपने उलझे बालों को सुलझाने और फिर हेयर फॉल कम करने के लिए एलोवेरा जेल लगा रहे हैं तो इसे बाल धोने के बाद बालों में लगाएं।
बालों में एलोवेरा कैसे लगाएं-How to apply aloe vera on hair?
डैंड्रफ के लिए एलोवेरा-Aloevera for dandruff
डैड्रफ की समस्या में सेब के सिरके में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। इसके लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं, 20 मिनट रहन दें और फिर बालों को वॉश कर लें। ये काम हफ्ते में 1 बार करें।
झड़ते बालों के लिए एलोवेरा-Aloevera for hair fall
झड़ते बालों के लिए आप एलोवेरा का व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि 2 चम्मच एलोवेरा में 2 चम्मच दही और विटामिन ई की 1 कैप्सूल मिलाएं और बालों में लगाएं। ये बालों का झड़ना कम करने में मददगार है।
बाल बढ़ाने के लिए एलोवेरा-Aloevera for hair growth
बाल बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा को नारियल तेल में मिलाकर लगा सकते हैं। आपको करना ये है कि 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें नारियल तेल मिला लें। सबको मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने बालों में लगा लें। एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।
क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद बाल धोना जरूरी है-Do you use aloe vera before or after washing hair
एलोवेरा जेल लगाने के बाद बालों का धोना जरूरी है नहीं तो ये सीबम के उत्पादन को बढ़ावा देता है। इससे बाल ऑयली लगते हैं। तो अब से एलोवेरा लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें।
क्या एलोवेरा बाल दोबारा उगाता है-Can aloe vera grow hair faster?
एलोवेरा बालों के विकास में मदद करता है, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है। इसमें एलोनिन (aloenin) नामक कैमिकल कंपाउंड होता है जो कि बालों के विकास को बढ़ावा देने में मददगार है। साथ ही ये उन कारकों को कम करता है जिससे बाल नहीं बढ़ते। Christmas 2024 आने वाला है तो आगे जानते हैं कौन हैं Santa Claus? कैसे शुरू हुई गिफ्ट देने की परंपरा, बच्चों को बताएं सच्चाई