Pahla Bada Mangal: हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आज है। ऐसे में सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से मंदिरों में श्रीराम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। कोई व्रत रखकर हनुमान जी की उपासना कर रहा है तो कोई पूजा-पाठ कर रहा है। जगह-जगह सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। वर्ष 2025 में ज्येष्ठ मास में कुल पांच बड़े मंगल होंगे। ऐसे में अगर आप भी किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने जा रहे हैं तो बड़ा मंगल पर कुछ रंगों के कपड़े पहनने से बचें। इसके साथ ही आइए जानते हैं क्या है हनुमान जी का पसंदीदा रंग।

बड़ा मंगल पर पहनें हनुमान जी के पसंदीदा रंग के कपड़े

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा पाठ को समर्पित होता है। ऐसे में ज्येष्ठ मास में इसका धार्मिक महत्व बढ़ जाता है। इस महीने पड़ने वाले मंगलावर को बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। इन खास दिनों पर आपको हनुमान जी का पसंदीदा रंग पहनना चाहिए। धार्मिक मान्यता अनुसार हनुमानजी को लाल और सिंदूरी रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में आप रंग या उससे मिलते जुलते रंग जैसे केसरिया, नारंगी रंग में कपड़े पहने सकते हैं। पुरुष पूजा-पाठ के दौरान इन रंगों के धोती-कुर्ता या फिर कुर्ता-पजामा पहन सकते हैं। वहीं महिलाएं लाल, नारंगी या केसरिया रंग के सलवार-सूट या साड़ी पहन सकती हैं। लाल रंग सौभाग्य की निशानी माना जाता है। ऐसे में महिलाएं पूजन के दौरान इस रंग को पहनने को प्राथमिकता दे सकती हैं।

बड़ा मंगल पर किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए? (colors to avoid on Bada Mangal)

हनुमान जी सच्चे मन से विधि विधान पूर्वक पूजा करने से हर मनोकामना पूरी करते हैं। बड़ा मंगल पर आपको धार्मिक आयोजन में कुछ रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस दौरान को भूलकर काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा सफेद रंग पहनने से भी बचें। बहुत ज्यादा डार्क या चटक रंग भी इस दिन नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा मंदिर जाते समय या पूजा करते समय आपको किसी भी तरह के चमड़े से बने पर्स या फिर बेल्ट को अपने साथ नहीं रखना चाहिए।