Conjunctivitis Home Remedies: बरसात के मौसम में दिल्ली समेत कई राज्यों में Eye Flu महामारी की तरह फैल रहा है। आई फ्लू की वजह से ज्यातर लोग परेशान हैं। आई फ्लू के लक्षणों की बात करें तो इस बीमारी में ज्यादातर लोग आंखों से पानी बहना,आंखों में दर्द और चुभन होना,आंखें लाल होना,आंखों में सूजन आना,आंख में पस पड़ने जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं। कुछ मरीजों को आई फ्लू की परेशानी में बुखार भी हो रहा है। कंजक्टिवाइटिस की इस परेशानी में कुछ लोग दवाई से आंखों का इलाज कर रहे हैं तो कुछ लोग पुराने सुने सुनाएं नुस्खो को अपना रहे हैं।
इस बीमारी में आंखों में सूजन बढ़ जाती है जिससे राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़े से सिकाई कर रहे हैं। आईकेयर टेकर डॉ.दीपक ठाकुर ने एक वीडियो शेयर करके बताया है कि अगर आप भी आंखों की सूजन को दूर करने के लिए गर्म सिकाई कर है तो फौरन इस तरह का गलत इलाज करना बंद कर दीजिए। आंखों पर गर्म सिकाई भूलकर भी नहीं करें वरना आंख की रोशनी तक प्रभावित हो सकती है। आप भी अगर आंखों में होने वाले इस इंफेक्शन का घर में इलाज करना चाहते हैं तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं। कुछ टिप्स को अपनाकर आप आसानी से आंखों की सूजन कम कर सकते हैं और आंखों की सुर्खी भी दूर कर सकते हैं।
आंखों की बर्फ से सिकाई करें
आंखों की सूजन और दर्द को दूर करने के लिए आप एक रूमाल में बर्फ का टुकड़ा रखें और फिर उससे आंखों की सिकाई करें। बर्फ से आंखों की सिकाई करने से आंखों को आराम मिलेगा और आंखों की सूजन भी दूर होगी।
आंखों की टी बैग्स से सिकाई करें
आई फ्लू की वजह से आंखों में तेज दर्द,सूजन और जलन की शिकायत होती है ऐसे में आंखों की सूजन को कम करने के लिए आप ग्रीन टी, कैमोमाइल, रूइबोस और ब्लैक टी बैग्स से सिकाई करें। ये चाय एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं। आंखों पर टी बैग का उपयोग सूजन को कम करता है और आंखों की सुर्खी भी दूर करता है।
नैचुरल आई ड्रॉप डालें
सेलाइन वाटर आंखों का नैचुरल इलाज है जो आंखों की सफाई करता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो आई फ्लू का बढ़िया इलाज है। सेलाइन सॉल्यूशन को आप आसानी से दवाई की दुकान से खरीद सकते हैं।
आंखों के पास कैस्टर ऑयल से करें मसाज
आंखों में होने वाली सूजन और दर्द को दूर करने के लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल करें। अरंडी के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो आंखों की सूजन को कम करते हैं। इस तेल का आंखों के पास इस्तेमाल करने से आंखों में होने वाली सूजन और दर्द से राहत मिलती है।