आपने रिटेल कंपनी डी-मार्ट का नाम तो सुना ही होगा! इस सुपर मार्केट कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं राधाकृष्ण दमानी, जो देश के टॉप-5 अमीरों में शुमार हैं। दमानी अपनी लैविश और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चित हैं। पिछले साल यानी 2021 में उन्होंने देश का सबसे महंगा घर खरीदा था और काफी भारी-भरकम रकम चुकाई थी।
राधाकृष्ण दमानी ने पिछले साल अप्रैल में मुंबई के पॉश मालाबार हिल्स इलाके में घर खरीदा था और इसके लिए कुल 1,001 करोड़ रुपये चुकाए थे। 90 साल पुराना यह लग्जरी बंगला 5,752 स्क्वायर मीटर में फैला है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले इसके बंगले के मालिक दिग्गज कारोबारी सौरभ मेहता, वर्षा मेहता और जयेश शाह थे, जो प्रेमचंद रॉयचंद एंड संस एलएलसी के ट्रस्ट्री और बिजनेस पार्टनर हैं।
कौन हैं राधाकृष्ण दमानी?
राधाकृष्ण दमानी मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं। 15 मार्च 1954 को जन्मे दमानी बेहद विनम्र पृष्ठभूमि से आते हैं और उनकी गिनती देश के ऐसे उद्योगपतियों में होती है जो जमीन से जुड़े हैं। 1980 के दशक में उन्होंने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से शुरुआत की थी। धीरे-धीरे तरक्की करते गए। साल 2000 के शुरुआती महीनों में उन्होंने अचानक स्टॉक मार्केट बिजनेस छोड़ रिटेल के कारोबार में उतरने का फैसला किया।
एक स्टोर से की थी शुरुआत, आज 214 के मालिक
राधाकृष्ण दमानी ने साल 2001 में मुंबई में पहला डी मार्ट (D Mart) स्टोर खोला था। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज देश-दुनिया के तमाम शहरों में कुल 214 स्टोर हैं। राधाकृष्ण दमानी को शेयर मार्केट कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का गुरु भी कहा जाता है।
रहेजा के मालिकों ने खरीदी थी दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी
राधाकृष्ण दमानी के अलावा साल 2021 में देश की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वालों में बिजनेसमैन रवि और नील रहेजा का नाम शामिल था, जो रियल स्टेट कंपनी रहेजा कॉर्प के प्रमोटर हैं। इस बिजनेस घराने ने मुंबई के वरली इलाके में तीन डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदे थे, जो करीब 66,811 स्क्वॉयर फिट में फैले हैं। इसके 427 करोड़ रुपये चुकाए थे।
