New Year Greeting Card Ideas: नए साल पर अधिकतर लोग अपने करीबियों को तरह-तरह के ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card) देते हैं। कई लोग इन्हें अपने हाथों से भी तैयार करते हैं। दरअसल, बाजार से खरीदे गए कार्ड की तुलना में खुद बनाया गया कार्ड सामने वाले को काफी खास और करीबी महसूस कराता है।
ऐसे में अगर आप भी इस नए साल पर अपने करीबियों को पहले ही दिन स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं और उन्हें नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो आप उन्हें अपने हाथों से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड को दे सकते हैं। यहां कुछ आसान और क्रिएटिव थीम वाले कार्ड के डिजाइन दिए गए हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।

नए साल पर इस तरह के ग्रीटिंग कार्ड को बनाकर अपनों को दे सकते हैं। इस कार्ड पर आप तरह-तरह के डिजाइन से Happy New Year भी लिख सकते हैं।

यह ग्रीटिंग कार्ड स्टाइलिश और सिंपल है। इसे आप अपने हाथों से बहुत आसानी से ही तैयार कर सकते हैं। इस ग्रीटिंग कार्ड पर Happy NEW YEAR गोल्डन लेटरिंग में लिखा है, जो काफी सुंदर भी लग रहा है। वहीं, नीचे सफेद डोरी का बंधन कार्ड को हैंडमेड और एलीगेंट टच देता है।

आप आपनों को इस ग्रीटिंग कार्ड के साथ नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस कार्ड का सफेद बैकग्राउंड रंगीन और छोटे सितारों से सजाया गया है, जो काफी सुंदर दिख रहा है। आप इसे आसानी से तैयार भी कर सकते हैं।


