Giloy Face Packs: गर्मी के मौसम में पसीना और तेज धूप के कारण त्वचा काफी रुखी हो जाती है। इस मौसम में सनबर्न और एक्ने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग बनाना काफी चैलेंजिंग हो जाता है।
चेहरे पर लगाएं गिलोय का फेस पैक
वहीं, चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। हालांकि, इसमें केमिकल होने के कारण अगर आप लंबे समय तक उपयोग करते हैं, तो इससे त्वचा को काफी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आप चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप गिलोय फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को हेल्दी रखेगा, बल्कि इस मौसम में सनबर्न और एक्ने की स्थिति को भी कंट्रोल करेगा।
कैसे बनाएं गिलोय का फेस पैक
गिलोय का फेस पैक बनाने के लिए आप ताजा गिलोय की डंडी लें और उसका रस निकालें। अब आप इस रस में एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और गुलाब जल मिलाएं। अब इसको सही से मिला लें और एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब ठंडे पानी से धो लें। आप सप्ताह में तीन दिन तक लगा सकते हैं। इसको लगाने से चेहरे पर दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
गिलोय फेस पैक लगाने के फायदे
गिलोय का फेस पैक चेहरे की सूजन को कम करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी हटाता है। गिलोय में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और गंदगी को बाहर निकालते हैं। चेहरे पर गिलोय का फेस पैक चेहरे की डेड सेल्स को हटाता है, जिससे झुर्रियां कम होती हैं।
