Banana hair mask: केला का सेवन शरीर के लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है। इसे खाने से न केवल एनर्जी लेवल बूस्ट होता है बल्कि कब्ज, ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ऐसे में लगभग हर घर में केला खाया जाता है। लेकिन बारिश के दिनों में ये जल्दी खराब होने लगते हैं। 1-2 गुजरते ही ये ज्यादा पकने की वजह से पीलपीले हो जाते हैं।
ऐसे में लोग इन्हें अक्सर हटा देते हैं। लेकिन ज्यादा पके केले को फेंकने की बजाए आप इससे हेयर मास्क बना सकते हैं। केले का मास्क लगाने से आपके बाल सॉफ्ट-सिल्की हो सकते हैं। साथ ही बालों में चमक भी आएगी। जिससे आपको सैलून से हेयर स्पा, केराटिन ट्रीटमेंट और स्मूदनिंग करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें केले से हेयर मास्क बनाने के तरीके।
केला और शहद
बालों को मुलायम बनाने के लिए आप केले में शहद मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक केले में 2 स्पून शहद मिलाएं। इसे बालों के स्कैल्प पर लगाएं। साथ ही बचे हुए मास्क को बालों के सिरों पर अप्लाई करें। 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।
केला और अंडा
अगर आपको अंडे की महक से दिक्कत नहीं हो तो आप केले में अंडा मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक केला लें। उसमें 2 अंडे मसलकर डालें। इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अप्लाई करें। 30 मिनट लगा रहने दें और फिर वॉश कर लें।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: चावल के आटे से बनाएं ये 2 फेस पैक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये Korean Beauty Hacks
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।