Diwali 2023 Rangoli Design Tips: रोशनी के त्योहार दिवाली में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल ये त्योहार 10 नवंबर यानी शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में लोग तमाम तैयारियों में जुट गए हैं। घरों को सफाई के बाद रंग बिरंगी लाइट्स के साथ सजा दिया गया है। मिठाई-पकवान के लिए भी सब सामग्री खरीदी जा चुकी हैं। इन सब के अलावा दिवाली के त्योहार पर रंगोली बनाने का रिवाज भी है। इस दिन लोग अपने घरों को खूब सजाते हैं और घर के आंगन में रंगोली भी जरूर बनाते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके त्योहार को और खास बनाने के लिए कुछ बेहद खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं। इन लेटेस्ट डिजाइन की मदद से बनी रंगोली आपके घर की खूबसूरती को चार चुना और बढ़ा देगी। वहीं, आपकी रंगोली को देखने के बाद घर आने वाले मेहमान भी आपकी खूब तारीफ करेंगे।

यहां देखें दिवाली रंगोली के कुछ लेटेस्ट डिजाइन

रंगोली में बनाएं दीपक

दिवाली रोशनी का त्योहार है। ऐसे में इस त्योहार के दिन लोग रंगोली में अक्सर दीपक की तस्वीर बनाना पसंद करते हैं। ये बनाने में भी आसान होती है, साथ ही दिखने में बेहद सुंदर भी लगती है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के आंगन में दीपक की रंगोली बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डिजाइन की मदद ले सकते हैं।

(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)

गणपति की रंगोली

दीपक से अलग अक्सर लोग रंगोली में गणपति भी बनाना पसंद करते हैं। हालांकि, इस तरह का डिजाइन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए गणपति के साथ सरल डिजाइन लेकर आए हैं। ये डिजाइन बेहद आसानी से बनकर तैयार हो जाएंगे, साथ ही आपको पसंद भी जरूर आएंगे।

(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)

लक्ष्मी के पैर

दिवाली का त्योहार धन और समृद्धि का त्योहार भी माना जाता है। इस खास दिन पर लक्ष्मी मां का पूजन किया जाता है। साथ ही मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी मां आपके घरों में आती हैं। ऐसे में आप रंगोली में मां लक्ष्मी के चरणों को घर के अंदर प्रवेश करते हुए दिखा सकते हैं। ये डिजाइन इस खास दिन के लिए एक दम परफेक्ट रहने वाले हैं।

(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)

वहीं, इन सब से अलग अगर आप कुछ बेहद सिंपल और सुंदर डिजाइन की तलाश में हैं, तो आप इन डिजाइन को देखकर रंगोली तैयार कर सकते हैं।

(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)
(P.C- @rangoli_by_menaka/Instagram)