पूरी दुनिया में एयर पॉल्यूशन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में तो इस वक्त तो सबसे ज्यादा चिंता का कारण वायु प्रदूषण ही है। बड़े पैमाने पर चल रही इंडस्ट्रीज और गाड़ियां एयर पॉल्यूशन का सबसे बड़ा कारण हैं। दिन ब दिन हवा प्रदूषित होती जा रही है। लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। जोकि स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है। एयर पॉल्यूशन से हमें सचेत होकर रहना पड़ेगा। यह कई गंभीर बीमारियां दे सकता है।

लंग कैंसर

वायु प्रदूषण लंग्स के लिए बेहद ही खतरनाक है। जोकि लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। दूषित हवा में ज्यादा समय गुजारने से सीधे तौर पर फेफड़े प्रभावित होते हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदूषित हवा में रहना दिन भर में कई सिगरेट पीने के बराबर है। आज का पॉल्यूशन सिगरेट पीने से भी ज्यादा खतरनाक हो चुका है।

हृदय संबंधी समस्याएं

एयर पॉल्यूशन लंग के अलावा दिल के रोग भी देता है। प्रदूषित हवा दिल का दौरा पड़ने का भी बड़ा कारण हो सकती है। हालांकि, दूषित हवा की पहचान कर आप इससे सचेत हो सकते हैं। प्रदूषण से जो समस्याएं हो सकती हैं, उसके लक्षण शरीर पर पहले ही दिखने लग जाते हैं। दूषित हवा के कारण सीने में दर्द, सांस लेने में समस्या, गले में दर्द जैसी दिक्कतें शामिल हैं।

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए खतराक

प्रदूषण न केवल स्वस्थ्य लोगों बल्कि नवजात शिशुओं और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक है। प्रेगनेंट महिला के लिए प्रेगनेंसी और डिलीवरी तक का समय बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। प्रदूषण न केवल महिला बल्कि होने वाले बच्चे को गंभीर रोग दे सकता है। दूषित हवा में ज्यादा समय बिताने से उसके होने वाले बच्चे में निमोनिया और बीमारियों का सामना करने की क्षमता कम होती है। कई बार तो बच्चे की जान तक पर बन आती है।

प्रभावित होगा गुर्दा

प्रदूषण हर लिहाज से खतरनाक है। प्रदूषण गुर्दे संबंधी रोग का कारण भी बन रहा है। पॉल्यूशन के कारण नेफ्रोपैथी नामक बीमारी भी पैदा कर रहा है। यह किडनी संबंधी बीमारी है। जो खुद कई बीमारियों को जन्म देती है।

वायु प्रदूषण से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

वायु प्रदूषण मास्क पहनें जो बाहर जाते समय पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर करते हैं।

संभव हो तो बंद गाड़ियों में सफर करें। इससे हवा में मौजूद कार्बन प्रदूषकों से काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं।

घर में पर्याप्त वेंटीलेशन होना चाहिए। रसोई में चिमनी या एग्जॉस्ट जरूर लगवाएं। यह किचेन में मौजूद गैस को बाहर कर देंगे।

घर के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदें। इसके साथ ही कार के लिए भी एयर प्यूरीफायर अवश्य लें।