Dhanteras Rangoli Designs 2023: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही बाजारों में त्योहारों की रौनक देखने को मिलने लगी है। जगह-जगह पर रंगीन लाइट्स, दीपक, मिठाइयां, होम डेकोर आदि की खरीदारी खूब जोरों से चल रही है। इन सब के अलग रंगोली के कलर भी बाजारों में बिकने लगे हैं।

गौरतलब है कि दिवाली का त्योहार पांच दिन का पर्व है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। इस साल ये त्योहार 10 नवंबर यानी शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। वहीं, धनतेस के त्योहार पर खरीदारी करने के साथ-साथ रंगोली बनाने का रिवाज भी है। इस दिन लोग अपने घरों को खूब सजाते हैं और घर के आंगन में रंगोली भी जरूर बनाते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके त्योहार को और खास बनाने के लिए कुछ बेहद खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं। इन डिजाइन की मदद से बनी रंगोली आपको और आपके घर आने वाले मेहमानों को खूब पसंद आने वाली है।

धनतेरस पर इन डिजाइन की मदद से बनाएं रंगोली

अगर आप कुछ सिंपल और छोटे डिजाइन की तलाश में हैं, तो आप इन विकल्पों में से एक को चुन सकते हैं। इन्हें बनाने में अधिक मेहनत और समय भी नहीं लगेगा, साथ ही ये दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगने वाले हैं।

(P.C- @draw.world.i/Instagram)
(P.C- @rangoli_nation/Instagram)
(P.C- @bhatkhande_rangolis/Instagram)

धनतेरस के मौके पर कलश वाली रंगोली बनाने का भी खूब चलन है, ऐसे में आप इन डिजाइन की मदद ले सकते हैं।

(P.C- @jaishri_rangoliart/Instagram)
(P.C- @triveni.art.gallery/Instagram)
(P.C- @jaishri_rangoliart/Instagram)
(P.C- @jaishri_rangoliart/Instagram)

वहीं, इन सब से अलग अगर आप अधिक बड़े और रंग बिरंगे रंगोली डिजाइन की तलाश में हैं, तो नीचे दिए गए विकल्पों में से एक को चुन सकते हैं। ये डिजाइन यकीनन आपको खूब पसंद आने वाले हैं।

(P.C- @rangoli_nation/Instagram)
(P.C- @rangoli_nation/Instagram)
(P.C- @rangoli_nation/Instagram)