Dhanteras 2019, Gold and silver shopping: 25 अक्टूबर को धनतेरस है और इन दिनों ज्वैलरी शॉप पर आभषणों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि इस बार हार, कंगन, कड़ा, झुमका, बाली, नथनी, मांगटीका जैसे गहनों से ज्यादा सिक्कों की बिक्री होगी। लिहाजा यही वजह है कि इस धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में इस बार हल्के आभूषणों की खास तैयारी की गई है, क्योंकि सोने और चांदी के भाव ऊंचे होने से हल्के आभूषणों में ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में महंगी धातुओं की खरीद के लिए धनतेरस को शुभ-मुहूर्त माना जाता है। धन-तेरस और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर पूरे साल में सबसे ज्यादा सोने और चांदी व हीरे के आभूषणों की खरीद होती है। अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसे तमाम बड़े शहरों में सर्राफा बाजार बड़े और छोटे आभूषणों से गुलजार नजर आ रहे हैं।
पिंकसिटी के एक कारोबारी का कहना है कि हर साल की अपेक्षा इस साल सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं और इसीलिए ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए छोटे आभूषणों को तैयार किया गया है। हल्के आभूषणों की मेकिंग पर 15-25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। हल्के गहनों को ज्वैलरी डिजाइनर्स से बेहद आकर्षक तरीके से डिजाइन किया है। इसके अलावा सोने और चांदी के सिक्के भी आकर्षक डिजाइनों में बनाए गए हैं। क्योंकि सिक्के का लेना शुभ माना जाता है और इसकी खरीद हर कोई कर सकता है।
फिलहाल वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट के चलते सोना की कीमत भाव मंगलवार को 35 रुपये तक टूट कर 38,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं चांदी का भाव 40 रुपए यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 45,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। काफी दिनों पर यह गिरावट आई है और इसीलिए दुकानों पर ग्राहकों की और भीड़ बढ़ेगी। पिछले माह सर्राफा बाजार में 40,000 रुपए प्रति दस ग्राम सोना का दाम है और 50,000 रुए किलो चांदी की कीमत थी।
गौरतलब है कि आज पुष्य नक्षत्र है और इस दिन सोने चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है। खास तौर से दीपावली से पहले आनेवाले पुष्य नक्षत्र में गुजरात में सोने चांदी की जमकर खरीदी होती है। लेकिन इस साल सोने की कीमतें 40 हजार के करीब पहुंच चुकी है। बता दें कि पुष्य नक्षत्र में सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस बार सोना 39500 प्रति 10gms के ऊपर चला गया है। फिर भी 2-3 दिनों में सोने चांदी की खरीदारी बढ़ी है हालांकि पिछले साल के मुकाबले कारोबार में 20-25 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुष्य नक्षत्र में मेकिंग चार्ज पर 50-70 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है।

