शादी का सीजन आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इस सीजन कोई शादी अटेंड करने वाली हैं लेकिन अपने आउटफिट को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
गौरतलब है कि शादी हो या कोई बड़ा इवेंट, हर फंक्शन के लिए ज्यादातर भारतीय महिलाएं साड़ी या लहंगे में से ही किसी एक आउटफिट को चुनती हैं। हालांकि, इस दौरान एक बड़ा सवाल हर महिला को कंफ्यूज कर देता है, वो ये कि इसके लिए ब्लाउज डिजाइन कैसा होना चाहिए?
दरअसल, अगर ब्लाउज डिजाइन कुछ हटकर और अलग हो, तो सिंपल साड़ी या लहंगे में भी चार चांद लग जाते हैं। वहीं, अगर ब्लाउज का डिजाइन ही अच्छा न हो, तो महंगी से महंगी साड़ी का लुक भी फीका सा लगने लगता है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए इंडिया के टॉप फैशन डिजाइनर में से एक मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के कुछ बेहद खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। इन डिजाइन्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस जितनी फैशनेबल दिख सकती हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
फुल नेक एंड बैक कट डिजाइन

ये बेहद खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए डिजाइन किया था। राधिका ने शादी के बाद अपनी बिदाई की रस्म में ये ब्लाउज पहना था, जिसने उनके लहंगे और ओवरऑल लुक में चार चांद लगा दिए। आप भी इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए ब्लाउज तैयार करा सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों खूब चलन में हैं। हालांकि, इसके लिए बैक कैसी रखी जाए, ये बात कई बार कंफ्यूज कर जाती है। ऐसे में आप इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये डिजाइन आपके लहंगे और साड़ी, दोनों पर खूब जचने वाला है।
फुल स्वील कट डिजाइन

मनीष मल्होत्रा के इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लेकर तैयार किया गया ब्लाउज एक नजर में ही हर किसी को पसंद आ जाने वाला है। खासकर बनारसी साड़ी या सिल्क की साड़ी के लिए आप इसे बनवा सकती हैं।
बैक जैकेट

इन सब से अलग आप अपने आउटफिट के लिए इस तरह फ्रंट डीप नेक और बैक जैकेट स्टाइल ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। इस तरह तैयार हुआ ब्लाउज भी बेहद यूनिक और फैशनेबल लगने वाला है, साथ ही ये भी साड़ी और लहंगे दोनों के लिए परफेक्ट रहने वाला है।