राजधानी दिल्ली समेत यूपी और देशभर में डेंगू का प्रकोप जारी है। गौरतलब है कि डेंगू एक वायरल बुखार है, जो कई मामलों में गंभीर हो जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को सिरदर्द, उल्टी, शरीर में खून की कमी और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा डेंगू की चपेट में आने पर पीड़ित के प्लेटलेट काउंट में भी अचानक से गिरावट आ जाती है, जो कई मामलों में मौत का कारण भी बन जाता है। ऐसे में इस गंभीर बीमारी से खुद की हिफाजत करना बेहद जरूरी है।
वहीं, डेंगू से खुद का बचाव करने के लिए मच्छरों से दूरी बनाना एकमात्र उपाय है। हालांकि, कई बार मच्छर मारने के लिए बाजारों में मिलने वाले स्प्रे या कॉइल का इस्तेमाल करने के बाद भी इनपर किसी तरह का कोई असर नहीं दिखता है और खासकर सोते समय मच्छरों से बच पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप सोने से पहले कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। ये घरेलू नुस्खे जिद्दी मच्छरों को घर से छूमंतर करने में आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में-
कपूर
पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर मच्छरों से निजात पाने में आपकी मदद कर सकता है। रात भर मच्छरों को दूर भगाने के लिए आपको केवल एक कपूर की टिक्की की जरूरत होगी। हालांकि, ध्यान रहे कि कपूर को जलाते वक्त आप कमरे की हर खिड़की और दरवाजे को अच्छे से बंद कर लें। कपूर की खुशबू से एक भी मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेगा।
गेंदे का फूल
अगर आप खुली छत के नीचे सोते हैं, तो मच्छर भगाने में गेंदे के फूल का सहारा ले सकते हैं। सोते वक्त आप अपने आसपास कुछ गेंदे के फूलों को रखें, इसकी खुशबू मच्छरों को दूर भगाने में आपकी मदद करेगी। इतना ही नहीं, गेंदे की खुशबू आपको मच्छर के साथ कई अन्य तरह के कीड़ों से भी बचाती है।
लहसुन
मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन भी एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए लहसुन की दो से चार कलियों को हल्का सा मसलकर पानी में उबाल लें। पानी के ठंडा हो जाने के बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और घर के हर कोने पर थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें। इस तरीके से भी मच्छर को भगाने में मदद मिल सकती है।
लैवेंडर ऑयल
बता दें कि मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का यूज किया जाता है, उसमें लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मच्छरों को भगाने के साथ-साथ आपके घर को महकाने का भी काम करेगा।
तुलसी
लगभग हर भारतीय के घर में तुलसी का पेड़ पाया जाता है। तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं जो कई तरह की बीमारियों के असर को कम करने में असरदार साबित होते हैं। वहीं, तुलसी का पौधा घर में आने वाले मच्छरों को भी दूर भगाने में सहायक होता है। ऐसे में आप इसके रस को शरीर पर लगाकर सो सकते हैं। इससे मच्छर आपके आसपास नहीं आएंगे।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।