दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब हफ्ते भर का समय और बचा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी वापसी के लिए जी-जान से प्रयास में जुटे हैं। मूल रूप से हरियाणा के भिवाड़ी के रहने वाले केजरीवाल ने लंबे समय तक एक्टिविज्म किया। उसके बाद राजनीति में आए।
साल 1968 में जन्मे अरविंद केजरीवाल शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थे और पहले प्रयास में ही उन्हें आईआईटी में दाखिला मिल गया। IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ दिनों तक उन्होंने टाटा स्टील के साथ भी काम किया।
इसी बीच साल 1993 में वे सिविल सेवा की परीक्षा में सफल हुए और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में शामिल हो गए। नौकरी के साथ-साथ वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार अपनी आवाज बुलंद करते रहे। ‘परिवर्तन’ नाम की संस्था स्थापित की और इसके जरिये आंदोलन को और धार देने में जुट गए।
केजरीवाल ने साल 2006 में नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह एक्टिविज्म में उतर गए। साल 2010 में जन लोकपाल के लिए शुरू हुए आंदोलन में वे अन्ना हजारे के साथ जुड़े और उसके बाद लगातार सियासत की सीढ़ियां चढ़ते गए।
IRS बैचमेट से की शादी: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी राजस्व सेवा की अधिकारी रही हैं। वन इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता IRS में केजरीवाल की बैचमेट थीं और बाद में 1995 में दोनों ने शादी कर ली। अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं, हर्षिता और पुलकित। बेटा आईआईटी में है और बेटी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के साथ जुड़ी है।
प्योर वेजीटेरियन है पूरी फैमिली: अरविंद केजरीवाल ही नहीं उनका पूरा परिवार प्योर वेजीटेरियन है। हाल ही में ‘आज तक’ को दिये एक इंटरव्यू में केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि हम लोग शुद्ध शाकाहारी हैं। केजरीवाल को शुगर है, इसलिये वे मीठा खाने से भी परहेज करते हैं।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने घर की पूरी जिम्मेदारी मुझपर छोड़ी है। वैसे किसी भी निर्णय में दोनों शामिल रहते हैं। एक सवाल के जवाब में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मुझे 2013 तक नहीं लगा था कि अरविंद केजरीवाल कभी सीएम बनेंगे।
खाली वक्त में फिल्में देखते हैं: बकौल अरविंद केजरीवाल, खाली वक्त में उन्हें फैमिली के साथ फिल्में देखना पसंद है। हाल ही में ‘सांड की आंख’ देखी थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिनेमा हॉल में फिल्म देखने का कम ही वक्त मिलता है। ऐसे में नेटफ्लिक्स पर ज्यादातर फिल्में देख लेते हैं।
