बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। दीपिका की खूबसूरती और फिटनेस के भी लोग उतने ही मुरीद है जितने उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं। दीपिका की खूबसूरती और फिटनेस के साथ-साथ त्वचा का ख्याल रखने के टिप्स भी बेहद आसान हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है दीपिका पादुकोण की खूबसूरती के राज और कैसे दीपिका रखती हैं अपनी त्वचा का ख्याल।

बाकि बॉलीवुड स्टार्स की तरह दीपिका भी रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। दीपिका का मानना है त्वचा में मॉइश्चर और निखार खुद को हाइड्रेट रखने से ही आता है इसलिए दीपिका दिनभर में10-12 गिलास पानी जरुर पीती हैं और खुद को हाइड्रेट रखती हैं। दीपिका त्वचा का ख्याल रखने के लिए हमेशा सनस्क्रीन लगाती हैं और वे सोने से पहले पूरा मेकअप साफ करती हैं। दीपिका कोशिश करती हैं शूटिंग के बाद वे पूरा मेकअप साफ करके ही निकले और शूटिंग ना हो तो वे अधिकतर बिना मेकअप के रहना ही पसंद करती हैं।

दीपिका एक एथलीट हैं और अपने खान-पान को लेकर बहुत ज्यादा सजग रहती हैं। वे हमेशा स्वास्थ्यवर्धक खाना ही खाती हैं और रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। दीपिका के दिन की शुरुआत फल खाने से होती है जो उनकी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने का काम करते हैं। वे सुबह योगा करती हैं और 30 मिनट तक वॉकिंग भी करती हैं इससे उनकी त्वचा को एक अलग ताजगी मिलती है।

दीपिका नहाने में लोफा का इस्तेमाल करती है उनका मानना है त्वचा पर लोफा रगड़ने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा खूबसूरत बनती है। सन टैनिंग को हटाने के लिए दीपिका नारियल के तेल का इस्तेमाल त्वचा पर करती हैं। तनाव को कम करने और शरीर को आराम देने के लिए दीपिका स्पा जाती है और मालिश करवाती हैं। त्वचा को साफ रखने के लिए दीपिका फेशियल करवाने की बजाय क्लीन अप करवाना ज्यादा बेहतर समझती हैं।