Happy Diwali 2019 Wishes Images, Quotes, Wallpapers, SMS, Messages, Pics, Status: नरक चतुर्दशी का त्योहार पूरे भारत में पांच दिवसीय दीपावली समारोह के दूसरे दिन पड़ता है। इस साल 26 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस त्योहार को उत्तर भारत में ‘छोटी दिवाली’ और गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ‘काली चौदस’ के रूप में भी जाना जाता है। यह कार्तिक महीने के चौदहवें दिन (अक्टूबर – नवंबर) मनाया जाता है। यह त्योहार, दानव राजा, नरकासुर पर भगवान कृष्ण की जीत की याद दिलाता है। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं।
आसान और जल्दी बनने वाले रंगोली डिजाइन यहां से चुनें
दीपक का प्रकाश हर पल आपको जीवन में एक नयी रोशनी दें,
बस यही शुभकामना है हमारी।।
हैप्पी नरक चतुर्दशी
दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।।
हैप्पी नरक चतुर्दशी
अच्छे की बुरे पर विजय हो,
हर जगह बस आप ही कि जय हो,
छोटी दिवाली धूम-धाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।।
हैप्पी नरक चतुर्दशी
Highlights
आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशिया लाई,
धूम मचाओ मोज मनाओ,
आप सभी को दीपावली की बधाइ।।
सागर भरी खुशियां,
आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू,
दीपों की बहार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार
हैप्पी दिवाली!!
पूजा की थाली, रसोई में
पकवान, आंगन में दीया,
खुशियां हो तमाम,
हाथों में फुलझडि़यां,
रोशन हो जहां, मुबारक हो
आपको दिवाली मेरे यार!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीप हर साल यही जगमगाता रहे
सबके घर में झिलमिलाता रहे
साथ हो सब अपनों का
पूरा परिवार यूं ही मुस्कुराता रहे
हैप्पी दीपावली 2019
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली फुलझड़ियां,
सबको भाए...
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।।
दिवाली की शुभकामनाएं
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
छोटी दिवाली पर हमारी यही शुभकामना
हैप्पी नरक चतुर्दशी
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाएं,
धन और शोहरत की बारिश करें,
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
सुख सम्पदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूलकर भी आपके जीवन में,
कभी दुख ना आ पाए।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं
दीपक का प्रकाश हर पल आपको
जीवन में एक नयी रोशनी दे
बस यही शुभकामना है हमारी
आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर
हैप्पी छोटी दिवाली
Sukh sampadaa apke jeevan mein aaye
Lakhshmi jee aapke Ghar me saamaye
Bhool kr bhi aap ke jivan main
Kabhi Dukh naa aa paaye
Happy Choti Diwali
Diyo ke sang khushion ke rang
Ho jaaye malang leke nayi umang
Choti Diwali ki dheron shubhkaamnaayein
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
सफलता आपको हर कहीं मिले
छोटी दिवाली की मंगल शुभकामनाएं
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
छोटी दिवाली पर हमारी यही शुभकामना
हैप्पी नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली
जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों को नाश करें।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
अच्छे की बुरे पर विजय हो,
हर जगह बस आप ही कि जय हो,
छोटी दिवाली धूम-धाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
सत्य पर विजय पाकर काली चौदस मनाए,
मन में श्रद्धा और विश्वास रखकर,
हर मनोकामना को पूरा हो पाए।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूलकर भी आपके जीवन में,
कभी दुख ना आ पाए।।
हैप्पी नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली
दीपक का प्रकाश हर पल आपको जीवन में एक नयी रोशनी दें,
बस यही शुभकामना है हमारी।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
छोटी दिवाली पर हमारी यही शुभकामना
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से।।
हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली