Happy Hug Day 2018 Wishes Messages: हग डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही अनोखा दिन है। इस दिन हम अपने चाहने वालों को गले लगाकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। किसी को हग करना यानी गले लगाना अपने आपमें एक सुखद अनुभव होता है। किसी को गले लगाने से हमें अजीब सी खुशी का एहसास होता है। इसके साथ ही हमें एक सुरक्षा की भी अनुभूति होती है। हमें ऐसे अहसास को अनुभूत कर पाते हैं कि सामने वाला शख्स हमारी बहुत फिक्र करता है और हमेशा हमारे साथ रहेगा। हग करने की अहमियत को समझते हुए आप इस बार का हग डे सेलिब्रेट करना मत भूलिए। इस हग डे पर अगर आप अपने चाहने वाले को बेहतरीन मैसेज, एसएमएस और ग्रीटिंग्स भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। हम यहां पर हग डे से जुड़े हुए कुछ शानदार संदेश लेकर आए हैं।
– पागल उसने कर दिया एक बार देखकर, मैं कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर, उसने कहा दिल में मुझे रख लो, मैंने कहा दिल ही तुम रख लो। हैप्पी हग डे। – मन ही मन करती हूं बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूं, एक बार भर लो बाहों में अब तो सजना, यही बात कहते-कहते रुक जाती हूं। हैप्पी हग डे।
Hug Day 2018: हग डे पर जानें पार्टनर को गले लगाने के ये सात जादुई फायदे

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन-रात चाहता हूं।
हैप्पी हग डे।
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
हैप्पी हग डे।
मुझे बांहों में बिखर जाने दो,
अपनी सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।
हैप्पी हग डे।

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
आदतों से अपनी दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भूल जाते हो।
हैप्पी हग डे।