Daughter’s Day 2020 in India Date: बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही हैं और कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दे रही हैं। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस मनाया जाता है। भारत में इसे हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 27 सितंबर, रविवार को है।
क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे (Why Daughters Day is Celebrated) : भारत विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में बेटियों को लेकर गलत धारणा है कि बेटियां परिवार पर एक बोझ की तरह हैं। उनके जन्म से ही परिवार को दहेज से लेकर तमाम चीजों की चिंता होने लगती है। कई बार बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। उन्हें घरेलू हिंसा, दहेज और दुष्कर्म आदि का शिकार होना पड़ता है। बेटियों को बचाने और उनके प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए ही इस दिवस की शुरुआत की गई।
आज यह धारणा टूट रही है कि बेटियां, बेटों से किसी भी मामले में कमतर हैं। सरकार ने भी कई योजनाओं के माध्यम से लड़कियों की स्थिति को सुधारने का काम किया है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा लड़कियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम है। उनके शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस कारण लड़कियों के लिंगानुपात में भी सुधार आया है। यूनिसेफ की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में लड़कियों और लड़कों के लिंगानुपात की स्थिति बेहतर हुई है। प्राइमरी स्कूलों में लैंगिक अनुपात सुधरा है, जिससे बाल विवाह में कमी आई है और किशोरावस्था में गर्भधारण के मामले आधे हुए हैं।
विश्व भर में कब मनाया जाता है बेटी दिवस (When is World Daughters Day)- केवल भारत ही नहीं, दूसरे कई देशों में भी बेटियों को लेकर इसी तरह की धारणा रही है। इसके प्रति जागरुकता लाने के लिए लगभग हर देश में डॉटर्स डे अलग-अलग दिन पर मनाया जाता है।
कैसे मनाएं बेटी दिवस (How to Celebrate Daughters Day) – अगर आप एक बेटी के पिता या अभिभावक हैं तो आप इस दिन अपनी बेटी को स्पेशल फील कराने के लिए उसके पसंद की चीजें करें। उसे कोई किताब या उसकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करें। आप चाहें तो घर पर उसकी फेवरेट डिश बना सकते हैं।