गर्दन की काली मैल आम तौर पर धूल-मिट्टी, पसीना और सही तरीके से सफाई नहीं करने पर जम जाती है। हालांकि, कई लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। अधिकतर लोग चेहरे की देखभाल तो कर लेते हैं, लेकिन गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे कालापन और बढ़ता जाता है।
गर्दन का कालापन देखने में खराब तो लगता ही है, साथ ही यह आत्मविश्वास को भी कम करता है। इसे साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से भी इसे साफ किया जा सकता है। इस आर्टिकल में 3 घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
बेसन और दही का पैक
गर्दन से काली मैल हटाने के लिए आप बेसन और दही के पैक का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है और दही स्किन को मॉइश्चर देता है।
कैसे बनाएं बेसन और दही का पैक?
बेसन और दही का पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर करीब 20 मिनट तक सूखने दें। कुछ समय बाद यह पैक सूख जाएगा। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें। इसके उपयोग से काली मैल साफ हो जाती है।
नींबू और चीनी का स्क्रब
नींबू और चीनी के स्क्रब से भी काली मैल को आसानी से हटाया जा सकता है। दरअसल, नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो डेड स्किन हटाने में मदद करता है। वहीं, चीनी नेचुरल स्क्रब का काम करती है।
नींबू और चीनी का स्क्रब कैसे बनाएं?
नींबू और चीनी का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आधा नींबू लें और उस पर थोड़ी-सी चीनी डाल लें। अब इसे हल्के हाथों से गर्दन पर 1-2 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। इससे गर्दन पर जमी काली मैल आसानी से साफ हो जाती है।
आलू के रस का करें उपयोग
आलू के रस से भी काली पड़ी गर्दन की मैल को आसानी से हटाया जा सकता है। दरअसल, इसमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के कालापन को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कच्चे आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। अब इस रस को कॉटन की मदद से गर्दन पर लगाएं। कुछ समय बाद इसे धो लें। इससे त्वचा साफ होती है।
