भागदौड़ वाली जिन्दगी में स्ट्रेस और प्रदूषण के कारण चेहरे पर कई दाग-धब्बे हो जाते हैं। नींद कम लेने से स्ट्रेस के कारण आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्किल हमारे चेहरे को की खूबसूरती छीन लेते हैं। आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन लोगों की जीवनशैली ऐसी हो गई है, जिससे उनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। डार्क सर्कल मेकअप से भी नहीं छुपते, ज्यादा मेकअप करने से आंखों के नीचे की स्किन खराब हो जाती है साथ ही आंखों पर भी असर पड़ता है। आंखों के नीचे डार्क सर्किल से पुरुष भी काफी परेशान हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो विभिन्न आयु वर्ग के स्त्री या पुरुषों में यह डार्क सर्कल हो सकता है। आंखों की नीचे काले घेरे होने के पीछे कई वजह हो सकते हैं, जैसे कि जेनेटिक, उम्र का बढ़ना, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी इसकी वजहों में शामिल हैं।
त्वचा विशेषज्ञों के मुताबिक डार्क सर्किल हटाने के लिए बादाम का तेल एक बेहतर प्राकृतिक तरीका है। इससे कुछ समय में आंखों के नीचे से डार्क सर्किल खत्म हो जायेंगे। इसके अलावा गुलाब जल भी कारगर साबित हो सकता है। गुलाब जल एक तरह का क्लीनिंग वाटर होता है जो स्किन में नमी पैदा करता है और साथ ही स्किन का रंग भी गोरा करता है।
बता दें कि खीरा खाने के साथ ही स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद बताया गया है। खीरा स्किन के लिए लाभकारी और ठंडा होता है। यह स्किन को गोरा भी करता है। खीरे का जूस भी आंखों के नीचे लगा सकते हैं। इससे डार्क सर्कल को खत्म करने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही जिन चीजों की तासीर ठंडी होती हैं वो आंखों के नीचे से डार्क सर्किल हटाने में मदद करती हैं। पुदीने की पत्तियां का पेस्ट आंखों के नीचे थकान के कारण हुए डार्क सर्किल को कम करता है।
घरेलू उपायों के तौर पर वैसे तो बहुत सी चीजें हैं लेकिन दही का कोई तोड़ नहीं है। स्वास्थ्य के लिए दही का फायदा तो हर कोई जानता है लेकन आंखों के पास दही और बेसन का पेस्ट रोजाना लगाने से डार्क सर्कल का रंग पहले हल्का पड़ता है फिर खत्म हो जाता है। इसके अलावा टी बैग्स को कुछ देर के लिए पानी में भिगो कर फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर इन्हें आंखों पर रख दें। रोजाना इसे 10 मिनट करने से डार्क सर्किल में कमी आएगी।
आपको बता दें कि विटामिन सी से भरपूर संतरे का कमाल भी कुछ कम नहीं है। इसके छिलकों निकालकर धूप में सुखा लें फिर उन्हें मिक्सी में पीस कर उसमे थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं। इस तरह हफ्ते में इसे 2 से 3 बार करें इससे आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करें, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध बहुत फायदेमंद है। इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं।