Dark Circles Home Remedies: नींद पूरी न होने, तनाव, हिडाइड्रेशन की वजह से कई लोगों के आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। ये देखने में न केवल अजीब लगते हैं बल्कि चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। ऐसे में अगर आप इनसे परेशान हैं तो घरेलू नुस्खों को आजमाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा में 2 चीजें मिलाकर लगानी होगी। इससे आपके काले घेरे कम होने लगेंगे।

एलोवेरा और हल्दी

अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो आप एलोवेरा में हल्दी मिलाकर लगाना शुरू कर दें। हल्दी में औषधीय गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आधा चम्मच एलोवेरा में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और आंखों के नीचे मलें।

एलोवेरा और आलू का रस

आलू के रस और एलोवेरा को मिक्स करके लगाने से आंखों के नीचे काले घेरे कम होने लगते हैं। आलू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं। जिनसे काले घेरों को कम करने में मदद मिलती है। इसे अप्लाई करने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसके बाद उसमें 2 चम्मच आलू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को मिक्स करके 15 मिनट प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके बाद वॉश कर लें।

  • एलोवेरा और शहद

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल और शहद मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आधा चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को आंखों के आसपास लगाकर 15 छोड़ दें। इसके बाद धोकर साफ कर लें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: काली गर्दन और पीठ पर जमे मैल को दूर करने के लिए लगाएं ये होममेड क्लींजर, नहाने से पहले आजमाएं ये नुस्खा