सर्दी का मौसम बेहद सुहाना होता है लेकिन इस मौसम में तमाम तरह की समस्याएं भी लोगों को परेशान करने लगती हैं। एक ओर जहां ठंड के मौसम में लोग अधिक बीमार पड़ते हैं, तो वहीं सर्द और शुष्क हवाओं का असर आपकी स्किन और बालों को भी बेहद ड्राई बनाने लगता है। इसके साथ ही सर्दी के मौसम में डैंड्रफ की समस्या भी आम हो जाती है। अब, आप मॉइस्चराइजर या तमाम तरह की क्रीम के इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या से तो छुटकारा पा लेते हैं लेकिन डैंड्रफ से निजात पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ये समस्या शर्मिंदगी का कारण बनने लगती है।

वहीं, अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं और तमाम तरह के महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ की पपड़ी जमी हुई है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, हाल ही में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर जिद्दी डैंड्रफ से छुटकारा पाने का एक बेहद आसान और असरदार घरेलू नुस्खा बताया है। कमाल की बात यह है कि इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं क्या है ये कमाल का नुस्खा-

वीडियो में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब बताते हैं, ‘सर्दी के मौसम में डैंड्रफ की परेशानी से निजात पाने के लिए आप दही और सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बालों की लेंथ के हिसाब से आधा या एक कटोरी दही लेनी है और फिर इसमें सिरका मिला लेना है। दोनों चीजों के आपस में अच्छी तरह मिल जाने के बाद ब्रश या हाथों की मदद से इसे बालों पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद साफ पानी से सिर धो लें। इस तरीके को आपको हफ्ते में एक बार आजमाना है। ऐसा कर आपको बेहद जल्द कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।’

किस तरह है असरदार?

बता दें कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। ये स्कैल्प को साफ करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करने और बालों के रोम के विकास में मदद करता है। ऐसे में ये डैंड्रफ की समस्या पर असरदार साबित होती है। वहीं, सिरका डैंड्रफ के चलते सिर की खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है, साथ ही ये आपके बालों में चमक लाने का काम भी करता है। इन सब के अलावा विनेगर के इस्तेमाल से बाल अधिक मुलायम भी बन जाते हैं। ऐसे में घर पर तैयार ये पेस्ट आपके बालों को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है।