Remo D’Souza: देश के सुप्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर और कई फिल्मों के निर्देशक रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक उनके हार्ट से ब्लॉकेज हटाने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। बॉलीवुड के जाने-माने कोरियग्राफर ने कई फिल्मों में कलाकारों को डांस स्टेप्स सिखाए हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें –

ये है असली नाम: रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश गोपी है। 2 अप्रैल 1972 को बैंगलोर में गोपी नायर और माधवीयम्मा के घर जन्में रेमो का असली नाम उनके माता-पिता ने ही रखा था। मगर समय के साथ उन्हें अपना नाम नापसंद होने लगा। एक इंटरव्यू में रेमो ने बताया था कि बड़े होने के बाद उन्हें अपने नाम में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रह गई थी। इस कारण अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर उन्होंने रमेश से अपना नाम रेमो रख लिया।

कैसे हुई करियर की शुरुआत: छोटी उम्र से माइकल जैकसन के वीडियोज देखकर रेमो डांस किया करते थे। हालांकि, उन्होंने डांस ट्रेनिंग कभी नहीं ली। खुद से ही डांस सीखते थे मगर पैसों की तंगी के कारण रेमो ने अपनी डांस क्लास खोलकर दूसरों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। संघर्ष के दिनों के बीच ही एक डांस प्रतियोगिता में उनकी टीम विजेता बनकर उभरी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उन्होंने रंगीला फिल्म के डांस कोरियोग्राफ किये और इसके बाद अहमद खान को असिस्ट करने लग गए। कई हिट फिल्मों को कोरियोग्राफ कर चुके रेमो ने साल 2011 में फिल्म F.A.L.T.U के जरिये निर्देशन में कदम रखा। हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन इसके बाद डांस पर आधारित इनकी फिल्म एबीसीडी ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया। इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जा चुका है।

निजी जीवन: रेमो डिसूजा ने लिज़ेल से शादी की है, उन दोनों ने इसी साल शादी की 21वीं सालगिरह 5 अक्टूबर को मनाई है। दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम ध्रुव और गैब्रियल डिसूजा है। बता दें कि लिज़ेल पेशे से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। कोरियोग्राफर गीता कपूर ने एक कार्यक्रम में  बताया था कि रेमो और लिज़ेल की पहली मुलाकात डांस फ्लोर पर ही हुई थी।

कितनी लेते हैं फीस: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर कोरियोग्राफर, डांसर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा एक एपिसोड के लिए 2 से 3 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं। अगर कुल संपत्ति की बात करें तो खबरों के अनुसार 81.35 करोड़ रुपये हैं। लग्जरी गाड़ियों के शौकीन रेमो के पास रेंज रोवर इवॉक गाड़ी है जिसकी कीमत तकरीबन 59 लाख रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, उनके पास मर्सिडिज बेंज़, रेंज रोवर LWB वॉग और मिनी कूपर जैसी महंगी गाड़ियां हैं।