बैग से लेकर पैंट तक आज के समय में बहुत सारी चीजों में चेन लगा हुआ होता है। हालांकि, भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग अपने कपड़ों और सामानों की देखभाल सही से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कई बार यह होता है कि बैग-जैकेट या पेंट की चेन खराब तो हो जाती है, लेकिन उसको समय निकाल कर ठीक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोग उसको फेंक देते हैं और मार्केट से नया खरीद लेते हैं।

कई बार लोग खराब चेन के साथ ही बैग या फिर जैकेट का इस्तेमाल करते रहते हैं, लेकिन वह सही नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसी तरह खराब चैन से परेशान हैं और इसको ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज इस लेख में हम बताएंगे की आप आसानी से किस तरह अपने बैग-जैकेट या पेंट की चेन को सिर्फ कुछ ही मिनटों में ठीक कर सकते हैं।

चेन पर लगाएं सरसों का तेल

अगर आपकी चेन भी खराब हो गई है तो उसको आप सरसों तेल की मदद से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले चेन पर सरसों के तेल को लगाएं। अब आप इसको उप-नीचे करें। कुछ समय तक टाइट चलने के बाद आपकी चेन आसानी से ठीक हो जाएगी।

मोम या बच्चों के क्रेयॉन का करें इस्तेमाल

चेन ठीक करने के लिए आप मोम को भी प्रयोग में ले सकते हैं। इसके अलावा आप बच्चों के क्रेयॉन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आप इसको चेन पर लगा लें अब इसको  रनर पर घिसे। कुछ समय तक अप डाउन करने के बाद चेन पहले की ही तरह हो जाएगी।

वैसलीन से करें ठीक

चेन को फ्री करने के लिए आप वैसलीन का प्रयोग कर सकते हैं। आप इसको पहले रनर पर लगाएं और कुछ समय तक ऐसे ही छोड़ दें। दो मिनट के बाद आप इसको ऊपर नीचे करें। अब यह आसानी से काम करने लगेगा।