देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश हो रही है। वैसे तो यह मौसम पेड़-पौधों के लिए काफी बेहतर होता है। हालांकि, कई बार पौधों में पानी जमने के कारण इसके पत्ते पीले होने लगते हैं और कुछ समय के बाद पौधा भी सूखने लगता है। अगर सही देखभाल न की जाए, तो यही मौसम करी पत्ते जैसे नाजुक पौधों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
बारिश के मौसम में कई लोग शिकायत करते हैं कि उनका करी पत्ते का पौधा पीला पड़ने लगा है। ऐसे में इसका मुख्य कारण अत्यधिक नमी, जलजमाव और पोषण की कमी होता है। ऐसे में अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान उपायों को फॉलो कर सकते हैं। इससे करी पत्ते का पौधा कुछ ही दिन में हरा-भरा होने लगेगा।
बार-बार पानी देने से बचें
बारिश के मौसम में मिट्टी में पहले से ही अधिक नमी होती है। ऐसे में पौधों में बार-बार पानी देने से बचना चाहिए। अगर आप हर रोज पानी दे रहे हैं, तो इससे काफी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में पौधे में तभी पानी डालें, जब मिट्टी सूखी हो।
किसी भी खास इवेंट के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट, क्लासी लुक के लिए जरूर करें ट्राई
खाद का दें विशेष ध्यान
बारिश के मौसम में पौधों में कई बार पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। ऐसे में महीने में कम से कम एक बार गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या घर में बना जैविक खाद जरूर डालें। आप लिक्विड फर्टिलाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं। यह भी एक बेहतर ऑप्शन होता है।
धूप में पौधे को रखें
बारिश के मौसम में कई बार बादल छाए रहते हैं, जिसके कारण पौधे कमजोर पड़ने लगते हैं। ऐसे में जैसे ही मौसम साफ हो, पौधे को कम से कम 3-4 घंटे की धूप जरूर दिखाएं। इससे पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है।