गर्मियां आने के साथ आप अलग-अलग टाइप की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। ये महीना खुलकर साड़ियों को पहनने का होता है और आप अलग-अलग तरीके की साड़ियों को इस मौसम में पहन सकती हैं। जैसे कि पहले तो आप इस मौसम में कॉटन, सिफॉन, ऑर्गेंजा और फिर सिल्क साड़ी तक को आराम से पहन सकती हैं। इन सबके अलावा आप कोटा डोरिया साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं जो कि पहनने में बहुत आराम देह होती है। पर साड़ी किसी पर भी तभी खिल कर आती है जब इसका ब्लाउज सुंदर और खूबसूरत हो। आप ब्लाउज की मदद से ही हर साड़ी को अलग , ट्रेंडी और स्टाइलिश बना सकती हैं। तो, आइए एक नजर डालते हैं मृणाल ठाकुर के कुछ खास ब्लाउज डिजाइन (mrunal thakur blouse designs) पर।

ट्राई करें एक्ट्रेस Mrunal Thakur के ये ब्लाउज डिजाइन

बेबी कॉलर ब्लाउज डिजाइन

बेबी कॉलर वाले ये ब्लाउज डिजाइन्स सीता रामम फिल्म के बाद काफी फेमस हुए हैं। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। कॉटन की साड़ियां इनके साथ बेहद सुंदर नजर आती हैं। तो, गर्मियों में अगर आप कुछ नए टाइप के ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं तो इस बेबी कॉलर वाले ब्लॉउज को ट्राई कर सकती हैं।

कुर्ता स्टाइल लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज

ये आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। आप कुर्ता स्टाइल के लॉन्ग स्लीव्स वाले इन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं जो कि आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। इन ब्लॉउज में गले के लिए काफी डिजाइन्स आते हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं। इस टाइप से ब्लाउज सिल्क, कॉटन या ऑर्गेंजा साड़ी, किसी पर भी चल जाएंगे। साथ ही बैक डिजाइन्स में आप अपनी पसंद के अनुसार कुछ नया ट्राई कर सकती हैं।

पफ स्लीव्स ब्लाउज

पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज आजकल फिर से फैशन में है। असल में ये बंगाली फैशन से आया है और कई फिल्मों में मृणाल ठाकुर ने इसे ट्राई किया है। तो, आपको करना ये है कि आप जिस भी डिजाइन को पसंद करें उसमें स्लीव्स के पास पफ का डिजाइन रखें। ये हाफ या फूल स्लीव किसी भी टाइप के ब्लाउज में आप रखकर बना सकते हैं।

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं जो कि बेहद अलग और खास तरह की होती हैं। इसमें आप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन भी रख सकती हैं तो कुछ अलग-अलग डिजाइन्स को भी ट्राई कर सकती हैं जैसे डीप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन तो, डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन। तो अगर आपने इन डिजाइन्स को आजतक ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करके देखें।