Suit Design: कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में कंफर्ट के साथ एलिगेंट लुक पाने के लिए सूट सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। आप बाजार से सस्ता कॉटन का कपड़ा खऱीदकर उससे स्टाइलिश सूट बनवा सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में आपको कई तरह के डिजाइंस और पैटर्न मिल जाएंगे। ये न केवल देखने में बहुत सुंदर लगते हैं बल्कि गर्मियों के दिनों में कॉटन के सूट (Cotton suits) शरीर को भी बहुत आराम देते हैं।
यहां हम आपके लिए एक से बढ़कर एक कॉटन सूट की डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप टैलर भैया से तैयार करवा सकती हैं। आप चाहें तो कॉटन के कपड़े से सिर्फ कुर्ती (cotton kurti) भी बनवा सकती हैं जिन्हें बड़े आराम से जींस पर पहना जा सकता है। या फिर आप पूरा कॉटन सूट भी सिलवा सकती हैं। आइए देखते हैं कुछ बेहतरीन सूट डिजाइन्स।

फ्लोरल प्रिंट गर्मियों में खूब पसंद किए जाते हैं। इस बार आप प्रिंट में कॉटन सूट सिलवा सकती हैं। यहां से आप अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकती हैं।

कॉलेज या ऑफिस में पहनने के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश सूट स्टिच करवा सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप मैचिंग फुटवियर और ईयररिंग्स पहनें।

अगर आप कुछ न्यू डिजाइन बनवाने का सोच रही हैं तो यहां से कॉटन सूट के लिए डिजाइन चुन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप बहुत प्यारी लगेंगी।

कॉलेज गोइंग लड़कियों के लिए इस तरह के कॉटन कुर्ती के डिजाइन परफेक्ट रहेंगे। इन्हें आप प्लाजो या जींस किसी के साथ भी पहन सकती हैं।