बारिश के मौसम में कई बार उमस और चिपचिपाहट की समस्या काफी बढ़ जाती है। यह समस्या तब और भी ज्यादा हो जाती है जब कमरे में कूलर चलाया जाता है। ऐसे में राहत मिलने के बजाय उमस के कारण परेशानी और बढ़ जाती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर राहत पा सकते हैं। इससे आपको उमस और चिपचिपाहट से राहत मिलेगी ही, साथ ही साथ बारिश में कमरा और भी ठंडा हो जाएगा।

बेकिंग सोडा का करें उपयोग

कमरे की उमस को कम करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, यह एक नेचुरल मॉइश्चर एब्जॉर्बर है, जो नमी को सोखने की क्षमता रखता है। इसका उपयोग कमरे में बढ़ती उमस को कम करने के लिए भी किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा का उपयोग कैसे करें?

बेकिंग सोडा के 2–3 चम्मच एक छोटी कटोरी या बाउल में डालकर कमरे के किसी कोने में रखें। अगर उमस अधिक हो तो आप बेकिंग सोडा को एक पोटली में भरकर कूलर के पास भी रख सकते हैं। यह हवा में फैली नमी को सोखने में काफी कारगर होता है। इसे हर 3–4 दिन में बदलते रहें।

मानसून में भी चाहिए एकदम गाढ़ी और मलाईदार दही? भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

कमरे की बदबू भी होगी दूर

कई बार नमी, उमस और चिपचिपाहट के कारण कमरा बदबू देने लगता है। ऐसे में बेकिंग सोडा के उपयोग से कमरे की बदबू को भी दूर किया जा सकता है। यह उपाय केमिकल फ्री होने के साथ-साथ सस्ता भी है।

ये भी करें उपाय

बारिश के मौसम में कई बार लोग या तो सिर्फ कूलर चलाते हैं या केवल पंखा। ऐसे में नमी और उमस से पूरी राहत नहीं मिल पाती है। अगर आप कमरे में ठंडक के साथ-साथ ताजगी भी चाहते हैं, तो कूलर के साथ पंखा या एग्जॉस्ट फैन भी जरूर चलाएं। इससे कमरे में ताजी हवा का फ्लो बना रहता है, जिससे उमस और चिपचिपाहट नहीं होती है।

सावन में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये ग्रीन-येलो कलर की साड़ियां, पहनने के बाद मिलेगा पारंपरिक के साथ स्टाइलिश लुक