Happy Rose Day 2018: रोज डे सेलिब्रेट करना अपने आपमें एक रोमांचक अनुभव होता है। एक तरफ आप जहां प्यारा सा गुलाब देकर एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस गुलाब के जरिए ही किसी रिश्ते में आई दरार को पाट रहे होते हैं। रोज डे सेलिब्रेट करने के लिए सामने वाले शख्स को एक प्यारा सा गुलाब दे देना ही काफी होता है। लेकिन कई बार इस बात की जरूरत महसूस होती है कि गुलाब के साथ संदेश भी दे दिया जाए। आपका दिया गया संदेश एक तरफ जहां मतभेदों को दूर करने में सहायक साबित होता है, वहीं दूसरी तरफ गुलाब उस रिश्ते में नई ताजगी भर देता है और उसे नए ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

रोज डे पर गुलाब के फूल के साथ संदेश देना जहां बेहतर माना जाता है, वहीं इस बात पर भी विशेष ध्यान देने का जरूरत होती है कि आप किस रंग का गुलाब किस शख्स को दे रहे हैं। अगर आज तक आप गुलाब को महज प्यार का प्रतीक मानते थे तो इससे बाहर निकलिए। सच्चाई यह है कि प्रत्येक रंग के गुलाब का अलग-अलग मतलब होता है। ऐसे में गुलाब के रंग का चुनाव करते समय आपको उसका मतलब पता होना चाहिए।

Happy Rose Day 2018 Wishes: रोज डे से वैलेंटाइन वीक शुरु, जानिए भारत में कैसे करते हैं सेलिब्रेट

Happy Rose Day 2018 Images, Wishes SMS: इन शानदार WhatsApp मैसेज, SMS और फोटोज से दें अपने दोस्तों को रोज डे की बधाई

मालूम हो कि लाल गुलाब प्यार और इज्जत को दर्शाता है। पिंक गुलाब दया और सज्जनता का प्रतीक माना जाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। इसके साथ ही पीला गुलाब वादा और नई शुरुआत का चिह्न भी माना जाता है। सफेद गुलाब का मतलब होता है- आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता। लैवेंडर को पहली नजर के प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऑरेंज गुलाब का मतलब होता है- कामुक इच्छा और आकर्षण। वहीं, काले गुलाब का मतलब निधन, दुख या किसी को खो देने से है। इसके साथ ही हरा गुलाब जिंदगी, वृद्धि और उत्साह को दर्शाता है।

Happy Rose Day 2018 Wishes Messages: इन प्यारे SMS, शायरी और मैसेज से दें अपने चाहने वाले को रोज डे की बधाई