Collar blouse designs: ऑफिस में अगर आप साड़ी पहनकर आना पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन्स (Collar blouse designs front and back) आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। दरअसल, ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां खूबसूरत दिखने के साथ एक स्ट्रांग एंड कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी वाला भी दिखना जरूरी है। आपके पूरे कपड़े का प्रेजेंटेशन अच्छा होना चाहिए। ऐसे में आप नेक के अलग-अलग डिजाइन्स वाले कॉलर ब्लाउज को आप पहन सकती हैं। इसके अलावा इसमें कई डिजाइन्स भी हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। तो आइए, जानते हैं ऑफिस के लिए कुछ खास कॉलर डिजाइन्स।

ऑफिस में ट्राई करें कॉलर वाले ब्लाउज की ये डिजाइन्स-Simple collar blouse designs

पफ बाजू कॉलर ब्लाउज-Puff sleeve collar blouse

आप अपने लिए पफ वाले बाजू में कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके पूरे लुक को एक अलग ही खूबसूरती देती है। इसमें गले पर कॉलर के साथ बाजू में पफ होता है। आप इसमें अलग-अलग डिजाइन्स का चुनाव कर सकती हैं फिर भी ये ट्रेंडी है।

फुल बाजू कॉलर ब्लाउज-Full sleeve collar blouse

फुल बाजू कॉलर ब्लाउज आपको सर्दियों में भी पहनना खूब पसंद आएगा। इसकी खास बात ये है कि आप कभी भी इसे पहनकर निकल सकती हैं। आप इसमें ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में ब्लाउज बनवाकर रख लें और पहनते रहें।

स्लीवलेस कॉलर ब्लाउज-Sleeveless collar blouse

स्लीवलेस कॉलर ब्लाउज आपको एक खास लुक देती है। इसमें आप फैशनेबल लगने के साथ अलग से ट्रेंडी नजर आएंगी। इसके अलावा आप इसे कॉटन की साड़ी के अलावा भी कई प्रकार की साड़ियों में ट्राई कर सकती हैं।

बेबी कॉलर ब्लाउज-Baby collar blouse

बेबी कॉलर ब्लाउज को पहनना आपकी खूबसूरती बढ़ा सकता है। इसमें आप किसी क्यूट सी राजकुमारी लगेंगी। इसमें आपको और भी डिजाइन्स मिल जाएंगे और इसे बनवाकर अलग-अलग तरीके से आप पहन सकती हैं।

फ्रेंच कॉलर ब्लाउज-French collar blouse

फ्रेंच कॉलर ब्लाउज को आप ऑफिस के लिए कभी भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप कॉटन और सिल्क की साड़ियों को भी पहन सकती हैं। तो आप इन डिजाइन्स को ध्यान में रखते हुए अपनी साड़ी का चुनाव करें और लुक के हिसाब से ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं।