चुभती-जलती गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। आए दिन पारा 30-35 डिग्री के पार जा रहा है। तेज धूप और लू के चलते बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर आप भी भीषण गर्मी से राहत पाकर सुकून भरे कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो इस वीकेंड फैमली के साथ एक खास ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वहीं, अगर आप पहले से ही घूमने का मन बना चुका हैं, लेकिन इसके लिए कहां जाएं यह सोच रहे हैं, तो ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पहुंचते ही आपको स्विट्जरलैंड-पेरिस जैसी फीलिंग आएगी, साथ ही ये जगहें आपको गर्मी का अहसास भी जरा नहीं होने देंगी। आइए जानते हैं इनके बारे में-
शिलांग:
अगर आप जून के महीने में भी दिसंबर और जनवरी जैसी सर्दी का अहसास पाना चाहते हैं, तो मेघालय जरूर जाएं और यहां प्रमुख रूप से शिलांग को जरूर देखें। मेघालय की राजधानी शिलांग भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। यहां का नजारा और मौसम दोनों ही पलभर में आपका दिल जीत लेंगे। यही वजह है कि इसे पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है।
कोडैकनाल:
अगर पर भारत में रहकर स्विट्जरलैंड जैसी फीलिंग लेना चाहते हैं, तो आप मदुरई एयरपोर्ट से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित कोडैकनाल का रुख कर सकते हैं। यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा।
कुर्ग:
वहीं, अगर आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं, तो कुर्ग एक शानदार विकल्प है। कर्नाटक राज्य में स्थित कुर्ग अपनी धुंध से भरी पहाड़ियों, शानदार मौसम, ठंडी हवाओं, और दूर-दूर तक फैले चाय, कॉफी और संतरे के बागों के लिए फेमस है। मई जून के महीने में भी कुर्ग का तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
गंगटोक:
वैसे तो सिक्किम की राजधानी गंगटोक घूमने के लिए साल भर में कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन गर्मी में यहां जाने का आनंद कुछ और ही है। वहीं, अगर गंगटोक जाने के लिए आप सबसे सुखद समय की तलाश में हैं, तो सितंबर से जून के महीने इसके लिए बेस्ट हैं। इस दिनों में यहां का तापमान काफी सुखद होता है।
वेगामन हिल:
इन सब से अलग अगर आप गर्मी के साथ-साथ भीड़भाड़ से भी दूर जाना चाहते हैं, तो केरल का वेगामन हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट जगह है। यहां का शांत वातावरण, ठंडी हवा और दूर-दूर तक फैली इलायची की सुगंध आपकी हफ्ते भर की थकान को चुटकियों में गायब कर देने के लिए काफी है।