हर किसी को सुंदर दिखने की चाहत होती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। वहीं, कई लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट लगाते हैं, जिससे स्किन ग्लो करने की बजाय कई बार डल सी हो जाती है। ऐसे में आप कुछ खास उपाय फॉलो कर स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।

दरअसल, चेहरे पर कई बार डेड स्किन जमा हो जाती है, जिसके कारण स्किन की रौनक चली जाती है। ऐसे में इसको हटाने के लिए आप कॉफी से बने नेचुरल स्क्रबर का उपयोग कर सकते हैं। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स और स्क्रबिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिनके उपयोग से डेड स्किन आसानी से हट जाती है।

कॉफी और दही से बनाएं फेस पैक

आप कॉफी और दही से फेस पैक तैयार कर सकते हैं। दरअसल, दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को गहराई से साफ करता है। वहीं, कॉफी डेड स्किन हटाने में मदद करती है। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रहने दें। अब हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें। इससे चेहरा साफ और फ्रेश हो जाएगा।

कॉफी और शहद का फेस पैक

आप चेहरे पर कॉफी और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के करीब 20 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब कर लें। दरअसल, शहद स्किन की ड्राईनेस दूर कर नेचुरल मॉइश्चर प्रदान करता है।

कॉफी के साथ लगाएं एलोवेरा जेल का फेस पैक

कॉफी के साथ आप एलोवेरा जेल का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के बाद त्वचा को ठंडक मिलती है। यह पैक ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है और चेहरे पर ताजगी लाता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।